Brahma Kumaris Felicitated With ‘Spiritual Youth Icon Award’

Nasik ( Maharashtra ): BK Jitu, Youth wing, Mount Abu was honoured with ‘Spiritual Youth Icon award‘ for youth services by Smitharsh Educational Academy, Nasik in the presence of 70 well-known dignitaries including media person of print and digital media, education academy directors, Vasant Vyakhyan mala organizer and other honorable guests.  BK Vasanti and BK Pushpa from Brahma Kumaris center in Panchavati gave blessings on the occasion of Rakshabandhan festival during the event.

News in Hindi:

स्वयं को सशक्त बनाइए — राजयोगी ब्रह्मा कुमार जितेंद्र भाई

ब्रह्मा कुमारीज संस्था की ओर से प्रसार माध्यम प्रतिनिधि तथा आमंत्रित विशेष अतिथियो के लिए रक्षा सूत्र कार्यक्रम संपन्न।

नासिक: हमारे भारतीय संस्कृति में कई सालों से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है परंतु फिर भी हर साल महिला अत्याचार की लाखों घटनाएं होती रहती है। हर रोज महिलाओं पर जघन्य अत्याचार होते रहते हैं। निराशा और अवसाद के कारण लाखों लोग आत्महत्या करते हैं जिसमें ज्यादातर पुरुष होते हैं। अर्थात आज महिला और पुरुष सभी को शक्तिशाली बनने की आवश्यकता है।

आइए आज से हम ईश्वर के साथ स्नेह, शक्ति और विश्वास का सूत्र बांधे जिसका आधार ही त्याग हो, जो हमारी माताएं बहने भी सुरक्षित हो तथा हमारे भाई भी मानसिक रीति से सशक्त रहे तभी सही रक्षा बंधन का पर्व सेलिब्रेट हो सकता है, यह आवाहन राजयोगी ब्रह्मा कुमार जितेंद्र भाई इन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पंचवटी सेवा केंद्र में रक्षाबंधन के विशेष कार्यक्रम में किया।

कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार जीतू भाई जी को हर्ष एजुकेशन अकैडमी की ओर से राजेश बेधमुधा और सीए लोकेश पारख के द्वारा ” स्पिरिचुअल यूथ आईकॉन अवार्ड ” देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा नासिक उपक्षेत्र संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी वासंती दीदी जी ने सभी को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वचन दिए, कार्यक्रम का संचालन सेवा केंद्र संचालिका पुष्पा बहन जी ने किया। साथ में नासिक परिसर साप्ताहिक पत्रिका के संपादक बीके दिलीप बोरसे, राजन भाई तथा अन्य ने व्यवस्था संभाली।

 

Subscribe Newsletter