Brahma Kumaris Felicitated on Independance Day in Badhra

Badhra ( Haryana ): On the eve of 73rd Independence Day Celebrations, BK Urmila from Mount Abu, who is the editor of “Gyanamrit” magazine was felicitated for her spiritual services by Badhra Sub Divisional Officer Dr. Veerender Yadav. Over the last year Brahma Kumaris have done great service in Rural Haryana by conductiong programs related to “De-Addiction”, “Save Girl Child”, “Building Moral values in children”, “Clean India Green India” and Enviormental protection.

Speaking on the occassion BK Vasudha, Co-ordinator of local BK centre expressed her gratitude for the felicitation and said that they are all committed to continue the good work this year as well. She said that empowering the rural India which includes youth, children, women, farmers and labourers is a very important task.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा): उपमंडल बाढ़डा में आयोजित 73वें स्वतंत्रता दिवस  समारोह में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन संपादक ज्ञानामृत पत्रिका माउंट आबू राजस्थान को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डॉ वीरेंद्र यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने यह प्रशस्ति पत्र गत वर्ष में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र कादमा के तत्वावधान में क्षेत्र में आयोजित नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ सशक्त बनाओ अभियान ,बाल संस्कार निर्माण शिविर, स्वच्छता अभियान ,कृषि एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रम, पर्यावरण एवं जल शक्ति संरक्षण अभियान के साथ साथ विभिन्न गांवों में नैतिक और चारित्रिक उत्थान के लिए की गई सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र प्रभारी वसुधा बहन ने उपमंडल प्रशासन द्वारा दिए गए सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति, बेटी बचाओ सशक्त बनाओ, वृक्षारोपण के साथ साथ युवा शक्ति में सकारात्मकता स्वच्छता आदि विषयों पर सेवा कर ग्राम उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम कर लोगों को प्रेरणा देने का कार्य करेंगे।

Subscribe Newsletter