Brahma Kumaris Felicitated in Youth Power Awareness Program

Bilaspur Tikrapara ( Chhattisgarh ): For bringing awareness about power in the youth, a program was organized at Chandrapuriha Kasaundhan Vaish Gupta society in which Bilaspur Tikrapara service center in-charge BK Manju was invited as the chief guest and honoured.

In the program, Dr. Krishnamurti Bandhi, MLA of Masturi region, Saurabh Singh, MLA of Akaltara region, Educationist Vivek Joglekar, national sportsperson, female swimmer Bhumi Gupta and senior officials of the society and a large number of young men and women, children, mothers  were present.

On the occasion, BK Manju inspired all especially emphasizing on cultivating moral values in the children . She advised the youth to stay away from western lifestyle and adopt Indian culture. She emphasized on positive thinking and time management.

In the beginning of the program, BK Manju, BK Samiksha, BK Poornima and BK Ishwari garlanded the picture of Maharishi Kashyap and Goddess Durga and lit a lamp. Children who excelled in special areas of the society were honoured by giving mementos and citations.

News In Hindi

बिलासपुर टिकरापारा :- युवा शक्ति जागरूकता के लिए चन्द्रपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के जोनल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मस्तूरी क्षेत्र के विधायक भ्राता डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी, अकलतरा क्षेत्र के विधायक भ्राता सौरभ सिंह जी, शिक्षाविद् भ्राता विवेक जोगलेकर जी, राष्ट्रीय खिलाड़ी महिला तैराक भूमि गुप्ता एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में युवक-युवतियां, उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले बच्चे, माताएं व भाई उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने विशेषकर आज के बच्चों को संस्कारित करने पर जोर देते हुए उपस्थित सभी माताओं बहनों को प्रेरित किया। उपस्थित युवाओं को भी आपने पाश्चात्य जीवन शैली से दूर रहने व भारतीय संस्कृति को अपनाने की सलाह दी। सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच व समय प्रबंधन की बातें बताईं।

कार्यक्रम की शुरूआत में ब्रह्माकुंमारी मंजू दीदी, ब्र.कु. समीक्षा बहन, ब्र.कु. पूर्णिमा बहन व ब्र.कु. ईश्वरी बहन ने महर्षि काश्यप व देवी मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। समाज के विशेष क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दीदी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मोमेन्टो व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Subscribe Newsletter