Brahma Kumaris Felicitate Nurses on International Women’s Day

Kota (Rajasthan): The Brahma Kumaris of Shakti Sarovar in Kota held a felicitation program for nurses as Corona Warriors on the occasion of International Women’s Day.  More than 150 nurses attended this program.  Dr. Rajshree, Director of Rajdeep Hospital, was the Chief Guest on this occasion.  Prachi Dixit, owner of Ramakrishna College; Sangeeta Sharma, J. K. Loans’ CMHO; Dr. Anju Sharma, Gynecologist; and Om Prakash, Nursing Superintendent, MBS Hospital, were the other guests present.  The event started with a candle-lighting ceremony.

BK Urmila, In-charge of Brahma Kumaris in Kota, said that nurses are the right hands of doctors and without them hospitals are incomplete.  The massive vaccination drive has been made successful by the hard work of nurses.  This effort is very appreciable.

Dr. Rajshree, Chief Guest, said that without the cooperation of nurses,  doctors cannot do anything.

All the nurses were felicitated with flowers and badges.  Godly gifts were given to all.  Kumari Naina gave a beautiful dance performance on women’s power.  BK Krati coordinated the stage.  Dr. Krishna talked about ‘Divya Garbha Sanskar’ or Divine Education In The Womb.

News in Hindi:

कोटा शक्ति सरोवर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष करोना वारियर्स नर्सेस का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक नर्स शामिल हुई। मुख्य अतिथि के रूप में राजदीप हास्पिटल की डायरेक्टर डॉ राजश्री, रामाकृष्णा कालेज की आनर प्राची दिक्षित, जेकेलोन की सी एम् एचो संगीता शर्मा, ओम प्रकाश नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट एम बी एस हास्पिटल, डॉ अंजू शर्मा ग्याकनोलाजिस्ट। कोटा ने शिरकत की। सभी ने दीप प्रज्वलित कर आत्म अनुभूति की। कोटा संभाग प्रभारी उर्मिला दीदी ने कहा कि नर्स डाक्टरों की राइट हैंड है इनके सहयोग के बिना हास्पिटल अधूरा है। वैक्सीन अभियान को नर्सेस ने ही दिन रात मेहनत कर सफल बनाया है इनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है इनका अथक सहियोग होता है जीवन देने में। डॉ राजश्री ने कहा कि नर्सस के सहयोग के बिना डॉक्टर कुछ भी नहीं कर सकते। सभी नर्सेज का फूल ,बैच, पट्टे द्वारा सम्मान किया गया। सभी को ईश्वरीय सौगात भेट की गई ।कुमारी नैना ने नारी शक्ति के ऊपर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। बीके कृति ने बहुत सुंदर संचालन किया। डॉ कृष्णा ने दिव्य गर्भ संस्कार के बारे में बताया ।

Subscribe Newsletter