Brahma Kumaris Dhamtari Observe Gandhi Jayanti

Dhamtari ( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Dhamtari observed Gandhi Jayanti, the birth anniversary of Mahatma Gandhi,  Father of the Nation,  by talking about the relevance of his ideals. In an online program,  BK Sarita paid homage to the Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, Second Prime Minister of India, who shares the same birth date.

Talking about the life of Mahatma Gandhi,  BK Sarita said that cleanliness was very important to him. In addition,  honesty,  compassion,  non-violence, simplicity and integrity were of utmost value.  He used to say that his mind was his temple,  hence he never allowed anyone to walk through it with dirty feet.

Today, ‘ Swachh Bharat Mission ‘( Clean India mission ) is being run under PM Narendra Modi.  He made Dadi Janki,  Former Head of Brahma Kumaris,  the Brand ambassador of this mission.

Dadi Janki said that cleanliness should be there in our mental tendencies first. Inner cleanliness leads to outer cleanliness.  This can be applied as a remedy for dealing with the Coronavirus Pandemic as well.

We must act to build a healthy, clean and Golden Bharat. For this we must learn to get rid of all negative mental tendencies like anger, greed, jealousy etc. Rajyoga Meditation is an effective way to achieve this.  Only then can a Golden Age be possible.

News in Hindi:

धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय,धमतरी के तत्वावधान में 2 अक्टूबर गाँधी के अवसर पर ऑनलाइन प्रोग्राम के द्वारा सबको सन्देश दिया गया |सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने आज गाँधी जयंती और लाल बहादुर जयंती पर उन्हें स्मरण कर दिल से नमन वंदन किया |

गांधीजी के जीवन को याद करते हुए आगे सरिता दीदी ने कहा गांधीजी को स्वच्छता बहुत प्रिय थी |स्वच्छता के साथ सत्यता.प्रेम ,अहिंसा ,सादगी और एकता उनके जीवन का मूल मन्त्र था | सत्या गृह आंदोलन कर उन्होंने भारत को स्वराज्य दिलाया |गांधीजी का एक बहुत सुन्दर मन्त्र था मेरा मन एक मंदिर है |मै किसी को भी गंदे पाव से इस मंदिर में गुजरने नहीं दूंगा |

आगे दीदी ने कहा आज स्वच्छ भारत अभियान की बहुत जरूरत है जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया जा रहा है | स्वच्छ भारत अभियान के लिए उन्हों ने दादी जानकी जी को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था |दादी जानकी भी कहा करती थी हमारे जीवन में सच्चाई ,सफाई सादगी ये हमारे जीवन में संस्कारो में होनी चाहिय |जब हमारा मन स्वच्छ होगा तभी बाहर भी स्वच्छता होगी |जहा गंदगी होगी वहा बीमारी फैलेगी |जब तक ये कार्य वैचारिक रूप में हमारे जीवन में नहीं आएगा तब तक स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं होगा |आज कोरोना वायरस की बीमारी जो फैली है उससे मुक्त होने का साधन भी स्वच्छता ही है |परमपिता परमात्मा शिव ने हमें मन्त्र दिया है स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत के साथ अब हमें स्वर्णिम भारत लाना है |आज यदि हमारे मन किसी की लिए ईर्ष्या ,अशुभ भावना, हिंसा,दुःख देने की भावना से ग्रसित है तो स्वर्णिम भारत कैसे बनेगा |हमारा मन ही गंदगी से भरा है तो हम कभी स्वच्छ नहीं बन सकते |स्वच्छ नहीं तो स्वस्थ भी नहीं |

किसी ने एक बहुत अच्छी बात शेयर की थी ,गलत टाइप मत करो,गलत लाइक मत करो,गलत शेयर मत करो |
राजयोग ही एक ऐसी विधि है जो हमारे विचारो को शुद्ध करती है ,राजयोग में आत्मा के ज्ञान से स्वयम को आत्मा समझने से मन स्वच्छ होगा ,आत्मा में प्रेम,सुख ,शांति,शक्ति आदि गुणों का विकास होगा तो वो दिन दूर नहीं जो स्वर्णिम दुनिया इस धरा पर आएगी |

प्रोग्राम देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

 

Subscribe Newsletter