Brahma Kumaris Dhamtari Felicitate Engineers on Engineer’s Day

Dhamtari (Chhattisgarh): On the occasion of Engineer’s Day the Brahma Kumaris of Dhamtari organized an felicitation ceremony and seminar on the topic “Emotional Engineering.”

The special guests of the program were Engineer VK Sharma, Executive Engineer, CSP DCL, Dhamtari; Engineer Prakash Sahu; Executive Engineer MRP Dam Rudri; Engineer K.K. Mishra R., Executive Engineer, MRP Dem; Rudri Dhamtari and BK Sarita.

The program began with the remembrance of the Supreme Soul, and then a portrait of Sir Mokshagundam Visvesvaraya was garlanded. Engineer’s Day is celebrated as a memorial on his birthday.

All the senior engineers present in the program were honored with a tilak, flower, shawl, turban and fruit, in that hour of welcome, Kumari Sudiksha presented a very beautiful dance, and BK Mayur presented a divine song. The guests on stage gave their views very beautifully. Everyone said that they have come there to learn something.

In her divine speech, BK Sarita said that the engineer means the creator. Construction is also very important for construction work. The better our feelings are, the better the construction will be. She further said that in this end time of Kali Yuga, God Shiva himself is re-creating the whole world. The great work is going on of making a man into a deity. Let us also construct a beautiful life by imbibing the teachings of God Shiva in our lives. Many types of technology are taught in the world, but here the technology of divinization of human is taught for the creation of the new world. The program was conducted by BK Prajakta.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा 15 सितम्बर अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में Emotional Engineering विषय पर सम्मान समारोह एवम संगोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमे अतिविशिष्ट अतिथिगन थे इंजी.श्री व्ही के शर्मा जी कार्यपालन अभियंता सी एस पी डी सी एल धमतरी,इंजी.श्री.प्रकाश साहू जी कार्यपालन अभियंता एम.आर.पि.डैम रुद्री ,इंजी.श्री.के.के.मिश्रा रि.कार्यपालन अभियंता एम.आर.पी.डेम,रुद्री धमतरी, ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी |
कार्यक्रम के शुभारम्भ में सर्वप्रथम परमात्म स्मृति के बाद सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के तस्वीर पर माल्यार्पण किया | अभियंता दिवस उन्ही के जन्मदिवस पर यादगार रूप में मनाया जाता है|
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ अभियंताओ का तिलक,पुष्प,शॉल,पगड़ी एवम श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया, स्वागत सम्मान की इस घडी में कुमारी सुदीक्षा ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ,मयूर भाई दिव्य गीत प्रस्तुत किया |
मंचासीन अतिथियों ने बहुत सुंदर अपने विचार रखे | सभी ने कहा हम यहाँ कुछ सिखने आये है | अपने दिव्य उदबोधन में ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा अभियंता अर्थात निर्माणकर्ता | निर्माण कार्य के लिए निर्माण होना भी बहुत जरुरी है | जितनी हमारी भावनाए अच्छी होगी उतना निर्माण अच्छा होगा | आगे दीदी ने कहा कलियुग के इस अंतिम समय में विश्व नियंता स्वयं परमात्मा शिव पुरे विश्व का पुन: नवनिर्माण कर रहा है |मनुष्य को देवता बनाने का महान कार्य चल रहा है | हम भी परमात्मा शिव की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण कर अपने जीवन का सुंदर निर्माण करे | दुनिया में तो अनेक प्रकार की टेक्नोलॉजी सिखाई जाती है लेकिन यहां विश्व नवनिर्माण के लिए मानव के दिव्यिकरण की टेक्नोलॉजी सिखाई जाती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु स्मृति में भोग स्वीकार किया | कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने किया |

Subscribe Newsletter