Brahma Kumaris Conduct Blood Donation Camp as a Tribute to Dadi Prakashmani

Jhojhu Kalan ( Haryana ):The Brahma Kumaris center in Jhojhu Kalan in Haryana, in collaboration with Hindustan Scouts and Guides, organized a blood donation camp to mark the 12th Ascension Day of Dadi Prakashmani. It was inaugurated by Chief Guest Advocate Sunil Sheoran and special guest Dr. Suren.

News in Hindi:

झोझूकलां-कादमा(हरियाणा):–हिन्दुस्तान स्काउटस एवं गाइड  तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र झोझू कलां-कादमा के संयुक्त तत्वावधान में डां दादी प्रकाशमणि जी की बारहवें पुण्य स्मृति दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन झोझू कलां मंे किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अधिवक्ता सुनील श्योराण, अति विशिष्ट अतिथि जनता कालेज एनएसएस अधिकारी डां सुरेंद्र शीशवाला, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य डां प्रमेंद्र चितौडिया ने संयुक्त रूप से किया। झोझूकलां – कादमा केंद्र संचालिका बहन वसुधा, ज्योति, , सुधीर जांगडा, मित्रसेन आर्य ने स्काउटस स्कार्प पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

शिविर संयोजक हिन्दुस्तान स्काउटस एवं गाइडस जिला मीडिया प्रभारी बिशन सिंह आर्य व मास्टर संजू ने बताया कि 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके दादी डां प्रकाशमणि जी को श्रद्धाजंलि दी। मुख्य अतिथि अधिवक्ता सुनील श्योराण ने दादी प्रकाशमणि को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि उनका जीवन समाज को समर्पित रहा था। हजारों युवक युवतियों को मानव सेवा को समर्पित होेने की
प्रेरणा प्रदान की। सदभावना, शांति के प्रयासों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। अति विशिष्ट अतिथि डां प्रमेंद्र चितौडिया, डां सुरेंद्र शीशवाला ने हिन्दुस्तान स्काउटस एवं गाइडस के नर सेवा नारायण सेवा उददेश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्हांेने कहा कि स्काउटस टीम झोझू कलां की ओर से अब तक 61 रक्तदान शिविर आयोजित हो चुके हैं। स्काउटस सदैव पर्यावरण संरक्षण, योग शिविर, युवा प्रेरणा सेमिनार में बढ चढ कर भाग ले रहा है। अंत मे ग्रामीण विकास मंडल सचिव सुनील  ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल आयोजन में आर्यन कोचिंग सेंटर संचालक मास्टर रविंद्र, स्टेट पुरस्कार अवार्डी मास्टर रविंद्र सांगवान, संदीप, बादल सरपंच प्रतिनिधि संजय ने 23 बार रक्तदान किया। मित्रसेन आर्य, विक्रम डाला, सुधीर जांगडा, बृज लाल जांगडा, अनंत राम मिस्त्री, रूपेंद्र, अनिल प्रजापत, धर्मवीर, सूरज, प्रकाश, बलवान सुरेंद्र, रिंपी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter