Brahma Kumaris, Chhattisgarh Celebrate Diwali

Raipur ( Chhattisgarh ): The Diwali festival was celebrated by the Brahma Kumaris of Naya Raipur, the Capital City of Chhattisgarh State, with great splendour and fervor. The special highlight of the occasion was the presence of 4 out of 5 main BK Sisters of the  Indore Zone Core Committee.

It is to be noted that the Brahma Kumaris are creating a beautiful construction of Shanti Shikhar for the visitors, on a 1.5 acre site in sector 20 of Naya Raipur near an Immersive Dome in which a very big Auditorium has been built on a 15,000 square-foot space. Its length is 150 feet and width 120 feet. The casting of its roof was recently completed under the supervision of an engineer from Mumbai. So far no auditorium of such a dimension is built in this State.

Chief Zonal Coordinator of Indore BK Hemalata, BK Usha from Ujjain and BK Asha from Bhilai came to Raipur to join in the festival. BK Kamala the Zonal Director presided over the entire function. Later local child artists presented dance ballet and many cultural events fascinating the large gathering of spectators.

News in Hindi:

छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में दीपावली धूमधाम से मनाई गई…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में दीपावली त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इन्दौर जोन की कोर कमेटी सदस्य पांच प्रमुख बहनों में से चार दीदीयों की उपस्थिति प्रमुख आकर्षण बनी रहीं।

उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवा रायपुर के सेक्टर-20 में इमर्सिव डोम के निकट डेढ़ एकड़ जमीन पर बहुत ही सुन्दर दर्शनीय स्थल शान्ति शिखर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पन्द्रह हजार वर्गफीट का बहुत बड़ा ऑडिटोरियम बनाया गया है। ऑडिटोरियम की चौड़ाई एक सौ बीस फीट और लम्बाई एक सौ पचास फीट है। हाल ही में इसके छत की ढलाई का काम मुम्बई के इन्जीनियर की देखरेख में पूरा किया गया है। अब तक पूरे राज्य में इतना बड़ा कोई दूसरा सभागार नहीं बनाया गया है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इन्दौर से मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, उज्जैन से ब्रह्माकुमारी उषा दीदी एवं भिलाई से ब्रह्माकुमारी आशा दीदी रायपुर आयी हुई थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने किया। पश्चात रायपुर के बाल कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर नृत्यनाटिका और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter