Brahma Kumaris, Chattisgarh Celebrate Dussehra

Dhamtari ( Chhattisgarh ): Brahma Kumaris of Dhamtari, to celebrate Dussehra Festival, held an Online Program on the subject, “Ramarajya(Kingdom of Rama) Is Coming”.

Extending her Greetings on the occasion of Vijayadashmi festival, Centre in Charge BK Sarita said, “During Navratri we evoked all 9 Forms of Goddesses and 8 Divine Powers. Thereby getting empowered we killed Ravan on the 10th day”. She continued to say that when it was Satyug in the World it was known as Ramarajya in which the Deities used to live. They were full of Divine Qualities, 16 Celestial Arts, completely Viceless, Men with Morality and Doubly non- Violent. There was no scarcity of anything in their Reign. The Earth was abundantly prosperous. The Palaces were built with Gold. They had perfect Unity, Brotherhood and Feeling of Benevolence in them. Every Soul was Healthy and Accomplished. Nature was also Sobre and Supreme.”

Special attraction of this program was burning the effigy of Ravan which was done by switching the button by all participants.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा विजयादशमी के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय था “रामराज्य आने वाला है”। धमतरी सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बी.के. सरिता दीदी ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि में हम सबने नव देवियों का एवम् अष्टशक्तियों का आह्वान किया। जिससे हम सभी के अंदर शक्ति आ गई और दसवें दिन सभी ने रावण को मारा।
आगे उन्होंने कहा कि जब इस सृष्टि पर सतयुग था तो उसे रामराज्य कहा जाता था जहां दैवी गुणों वाले देवी देवताएं होते थे। वे सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला सम्पूर्ण, सम्पूर्ण निर्विकारी मर्यादा पुरुषोत्तम, डबल अहिंसक थे। उनके राज्य में कोई कमी नहीं थी। ये धरा धन धान्य से भरपूर थी जहां सोने के महल होते थे। सभी के अंदर आपसी एकता, भाईचारा एवम सद्भावना ये सब दैवी गुण विद्यमान थे। हर आत्मा स्वस्थ एवम सम्पन्न थी तथा प्रकृति भी सतोप्रधान थी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ऑनलाइन रावण का दहन जिसमे सभी ने बटन दबाकर रावण का पुतला जलाया।

Subscribe Newsletter