Brahma Kumaris celebrated Rakshabandhan with Divyang children ( with disabilities )

Chhatarpur Vishwanath Colony ( Madhya Pradesh ):  Taking off the glasses of evil, wear the glasses of seeing good,then life will be decorated with virtues – BK Rama
Brahma Kumaris sisters celebrated Rakshabandhan with children who have disabilities (specially abled) and children from many organisations.
God has given some specialness in each one, even if there are 99 evils in someone, but there is definitely one goodness; now it is up to us whether we see their demerits or their qualities. All of you are the brightest citizens of the future, you have to take this country forward, so we have to fill ourselves with moral values and for this we have to wear the glasses of good seeing the evil.
These thoughts were expressed by BK Rama in the program organized by Brahma Kumaris Vishwanath Colony center for the mentally challenged, children with disabilities, children of nomadic caste, and children of the Bedia community in the celebration of Raksha Bandhan.
The BK sisters reach out from time to time to various places such as the Nirvana Foundation, Pragatisheel Divyang Sansar, Satyashodhan Ashram, many such places to share happiness and encouragement with the little ones and inspire them to move forward in life.
Sanjay Singh and Aparajita Singh, director of the Nirvana Foundation, located at Deri Road, thanked the sisters saying that if all of you sisters meet these children, then they are also happy and we are also very happy.
Satyashodhan Ashram Director Devendra Bhandari and Sadhna Singh from Progressive Divyang Sansar also expressed their gratitude to the sisters.
At the end of the program, BK Bharti  imparted education to the children through games and various activities, after which a divine rakhi was tied to all the children and sweets were distributed. Later, tree planting was done by all the children.
News in Hindi:
बुराई देखने का चश्मा उतार अच्छाई देखने का चश्मा पहनने से जीवन गुणों से सज जाएगा – बीके रमा
 ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं अनेक संस्थानों के बच्चों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

ईश्वर ने हर एक में कोई ना कोई विशेषता जरूर दी है भले किसी में 99 बुराइयां हो लेकिन एक अच्छाई अवश्य होती है अब यह हमारे ऊपर है कि हम उनके अवगुणों को देखते हैं या उनके गुणों को। आप सभी भावी भविष्य के होवनहार नागरिक हो आपको ही इस देश को आगे बढ़ाना है इसलिए हमें स्वयं को नैतिक मूल्यों से भरपूर करना होगा और इसके लिए हमें बुराई देखने का चश्मा उतार कर अच्छाई देखने का चश्मा पहनना होगा।

यह विचार ब्रह्माकुमारीज़ विश्वनाथ कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त, दिव्यांग बच्चों, घुमत्तू जाति के एवं बेड़िया समाज के बच्चों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रमा बहन द्वारा व्यक्त किए गए।
ब्रह्माकुमारी बहनें निर्वाणा फाउंडेशन, प्रगतिशील दिव्यांग संसार, सत्यशोधन आश्रम, ऐसे अनेक स्थानों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ खुशियां बांटने के लिए एवं उन्हें उत्साह दिलाने के लिए समय प्रति समय उन तक पहुंचती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।
देरी रोड स्थित निर्वाणा फाउंडेशन संचालक संजय सिंह एवं अपराजिता सिंह ने कहा कि आप सभी बहने इन बच्चों से मिलती हैं तो इनको भी खुशी होती है और हमें भी बहुत खुशी होती है इसके लिए उन्होंने बहनों को धन्यवाद दिया। सत्यशोधन आश्रम संचालक देवेंद्र भंडारी एवं प्रगतिशील दिव्यांग संसार से साधना सिंह ने भी बहनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में बीके भारती बहन ने बच्चों को अनेक प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से खेल खेल में शिक्षा प्रदान की तत्पश्चात सभी बच्चों को परमात्म रक्षा सूत्र बांधा गया एवं मुख मीठा कराया गया। बाद में सभी बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया।

Subscribe Newsletter