Brahma Kumaris Celebrate Maha Shivratri in Khujner

Khujner ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Khujner in the Rajgarh District of Madhya Pradesh arranged a program to celebrate the Maha Shivratri Festival at the Jhiri Mahadev Temple premises. A large procession of women each carrying a Kalash (urn with holy water) on her head, from the Khujner Center, passed through all the main streets in the city, finally reaching the Jhiri Mahadev Temple venue.

This procession was flagged off from the Khujner Center to begin marching after hoisting the Flag of God Shiva by Mr. Amar Singh Yadav, former MLA; Rajgarh District in Charge, BK Madhu; BK Vaishali, Pachor Center in Charge; BK Neelam, Khilchipur In-Charge; and BK Kavita, Rajgarh Center-in-Charge.
The program at the Mahadev Temple was commenced by lighting of lamps by Mr. Amar Singh Yadav; Mr. Arun Singh Gurjar, Tehsildar; Mr. Bhanu Singh Prajapathi, TI; Mr. Jitendra and Mr. Dhanroop Sahu, Businessmen; MP Representative Mr. Kedar; Chairman Eastern Region Mr. Govind Gupta; BK Madhu; BK Arvind Saxena and press reporters.
BK Arvind Saxena, speaking about the organization, said that the Brahma Kumaris are consistently serving mankind in 140 countries for the past 84 years to bring awareness of moral values in them. They are teaching the lessons of humanity to all, irrespective of any religion, caste and community.
BK Madhu while revealing the Spiritual significance of the Shivratri Festival, said, “The word ‘ratri’ actually indicates the state of grave ignorance in man as if he is in deep sleep. When atrocities, violence, immortality, corruption, etc., go rampant in the World, God the Supreme Father, the Supreme Soul, Shiva, descends on earth and teaches man to discard all the vices from his Mind to be relieved of his sins. That’s why He is said to be Paap Kateshwar.” She said that Bholenath (Innocent Lord Shiva) does not become happy by our external offerings of Dhatura (thorn apple), Ak (kind of poisonous flower) and Bhang (intoxicating herbal extract), but He gets very easily pleased if we totally surrender all our five inner vices as an offering. Thereby our sufferings in life come down.
On this occasion all the guests extended their greetings of best wishes. Mr. Amar Singh Yadav was all praise for the Brahma Kumaris Organization for their Social Services. BK Surekha from Rajgarh led the audience in taking an oath that henceforth they will discard all evil traits in life before God Shiva.
During the program, little children performed beautiful dances. BK Sumitra presided over the events while BK Gheesalal gave a vote of thanks. People associated with the Brahma Kumaris attended in large numbers from surrounding villages, from Pachor, Rajgarh and Khujner Cities.
News in Hindi:
“प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खुजनेर “द्वारा ” महाशिवरात्रि ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव राजगढ़ की जिला प्रभारी ब्रह्मा कुमारी मधु दीदी पचोर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी खिलचीपुर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी राजगढ़ से आई ब्रम्हाकुमारी कविता दीदी ने ध्वज लहरा कर किया। प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र से शुरू कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई झिरी महादेव मंदिर में पहुंची, रैली में सजी शिव और शंकर की झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रही।
शोभा यात्रा के समापन स्थल झिरी महादेव मंदिर मे शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत राजगढ़ के पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव ,तहसीलदार श्री अरुण सिंह गुर्जर , टीआई भान सिंह प्रजापति ,व्यापारी जितेंद्र भाईटी ,व्यापारी धन रूप साहू, सांसद प्रतिनिधि केदार काका, पूर्व रीजन चेयर पर्सन गोविंद जी गुप्ता ,जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ब्रह्माकुमार अरविंद सक्सेना तथा पत्रकार बंधुओं ने दीप प्रज्वलित कर की। अरविंद सक्सेना ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि यह ईश्वरीय विश्वविद्यालय विगत चोरासी वर्षों से मनुष्यों में मानवीय मूल्यों की जागृति के लिए विश्व के एक सौ चालिस देशों में अपनी निर्विघ्नं सेवाएं कर रहा है ,यह संस्था सभी जाति धर्म तथा समुदाय के लोगों को मानवता का पाठ पढ़ा रही है। राजगढ़ से पधारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी जी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि- शिवरात्रि में जो रात्रि शब्द का प्रयोग किया जाता है यह वास्तव में मानव के अज्ञान अंधकार की नींद में सोने का प्रतीक है, जब धरती पर घोर अत्याचार,पापाचार, भ्रष्टाचार तथा अनैतिक कृत्य बहुत बढ़ जाते है तो ऐसे समय में स्वयं परमपिता परमात्मा शिव धरती पर आते हैं और मनुष्य मन में व्याप्त विकारों को त्यागने की शिक्षा देते हैं ,इसीलिए भगवान भोलेनाथ को पाप कटेश्वर कहा जाता है, आगे दीदी ने भोलेनाथ पर चढ़ाए जाने वाली पूजन सामग्री के बारे में बताया कि भगवान बाहरी धतूरा , अक तथा भांग से प्रसन्न नहीं होते अपितु भगवान तो मानव मन के अंदर व्याप्त पांच विकारों की मांग करते हैं जब मनुष्य भगवान पर यह पांच विकार अर्पण करते हैं तब भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं ।जिससे कॉल कंटक सब दूर हो जाते हैं।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने शुभकामनाएं दी पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने शुभकामना दी तथा ईश्वर विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में शिव भोलेनाथ भगवान का ध्वज फहराया गया ।राजगढ़ से पधारी ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने सभी को बुराइयों को त्यागने की प्रतिज्ञा कराई । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्मा कुमारी सुमित्रा बहन द्वारा तथा आभार शिक्षक घीसालाल यादव द्वारा किया गया। छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी गई । ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सभी अतिथियों को सौगात भेंट की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पचोर ,राजगढ़ ,खुजनेर तथा आसपास के गांवो के संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter