Seminar and Tree Plantation Program by Brahma Kumaris Birgunj

Birgunj ( Nepal ): In accordance with the UN Environment Programme ( UNEP ), Brahma Kumaris Birgunj conducted a sustainability awareness event on World Environment Day, a global day set for restoring the ecosystem.

Keeping the Covid-19 guidelines in consideration, the event took place on the joint premises of Om Shanti Bhawan located at Birta in Birgunj, and Vishwa Darshan Bhawan in Chhapkaiya, under the guidance of Brahma Kumaris Birgunj Incharge BK Ravina and Chhapkaiya service center Incharge BK Beli.

Speaking on the occasion, BK Ravina, shared: “World Environment Day celebration should not merely be just a formality for one day, but in fact is an opportunity for us to selflessly serve our Mother Earth through constantly nurturing it in the best of the ways. Along with restoring the ecosystem outside, it’s important to know the need of practicing Raja Yoga Meditation through which we can radiate the vibrations of peace, purity, and spiritual powers to the five elements of nature and human souls who are badly trapped in the darkness of fear.”

Under the management of Brahma Kumaris Birgunj, a tree planting and seminar program was organized in the presence of distinguished personalities in the Piluwa Peace Park and Spiritual Training center, where more than 40 different species of fruits, flowers, and medicinal saplings were planted, including Sacred fig, Rudraksha, Red sandalwood, Neem, Java Plum, Indian gooseberry, Mango, Lychee, Jackfruit, Guava, Avocado, Lemon, Heart-leaved moonseed, Camphor tree, Barleria prionitis, and Ashoka tree, etc.

In the program, Radheshyam Shiwakoti, Chief of Dumarwana Multiple Campus in Nepal; Tulsa Mainali, Ward members; Anil Mainali, Teacher; Bhim Prasad Rimal, Chairman of Peace Park Construction Committee, and Journalist Pushpa Khatiwada shared that along with working for the protection of the environment in these difficult times of the pandemic, Brahma Kumaris are also conducting campaigns for the enlightenment of spiritual powers and inner wisdom that spreads positivity and awareness in the society. With the cooperation of all, this place will become the best spiritual and nature’s most beautiful spot to visit.

BK Gunraj and Brahma Kumaris Piluwa Incharge BK Parvati were also present during the event.

————————————————————————————————————————————————————————————————

News in Hindi :

संयुक्त राष्ट्र स‌ंघद्वारा वैश्विक रुपमे घाेषित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज वीरगंजद्वारा विर्ता के अाेम शान्ति भवन तथा छपकैया स्थित विश्वदर्शन भवन के कम्पाउण्ड परिसर में क्रमशः क्षेत्रिय प्रमुख ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी एवं छपकैया सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बेली बहन के नेतृत्व में वर्तमान संवेदनशील अवस्थाकाे ध्यान में रखतेहुये वृक्षाराेपण कार्यक्रम आयाेजन किया गया ।

उक्त अवसर में क्षेत्रिय प्रमुख ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी ने कहा की केवल एक दिन के लिए ही अाैपचारिकता नही निभाना है बल्कि हमें निरन्तर निःश्वार्थ तथा निसर्त पालना अाैर सेवा प्रदान करनेवाली जीवन दायिनी पर्यावरण तथा प्रकृति माता के संरक्षण करने के साथ आज के भय ग्रस्त वातावरण मे समस्त आत्माअाें सहित पञ्च महाभूत तत्वकाे भी राजयाेग तपस्या साधना के माध्यम से शान्ति पवित्रता एवं आध्यात्मिक शक्तियाें की तरंगे हमे देनी चाहिए ।

उसी अवसर में ब्रह्माकुमारीज वीरगंज के व्यवस्थापन में निर्माणाधिन पिलुवा शान्ति उद्यान तथा आध्यात्मिक प्रशिक्षण केन्द्र परिसर मे भी कुछ विशिष्ट व्यक्तित्व की उपस्थिति में वृक्षाराेपण तथा विचारगाेष्ठी कार्यक्रम सुसम्पन्न हुआ । वर ,पिपल, बेल, रुद्राक्ष, रक्त चन्दन नीम, जामुन, अमला, केरा आम, लिची, कटहल-अमरुद, एभोकाडो, निम्बु, गुर्जो, कपुर, बज्रदन्ती, अशोक आदि ४० से भी अधिक प्रजातियाें के फलफूल एवं बहुमूल्य बन अाैषधि के वृक्षाराेपण किया गया । कार्यक्रम में डुमरवाना बहुमुखी क्याम्पस प्रमुख राधेश्याम सिवाकाेटी वार्ड सदस्य तुलसा मैनाली शिक्षक अनिल मैनाली पिस पार्क निर्माण समिति के अध्यक्ष भीम प्रसाद रिमाल पत्रकार पुष्प खतिवडा लगायत के वक्ताअाें ने कहा की अभि के कठिन परिस्थिति मे भी ब्रह्माकुमारी स‌ंस्थाद्वारा इस प्रकार के भाैतिक पर्यावरण के स‌ंरक्षण के साथ आध्यात्मिक आन्तरिक एवं मानसिक वातावरण के निर्माण हेतु आयाेजित इस प्रकार के सुन्दर अभियानाें से समाज में बहुत ही सकारात्मक प्रेरणा अाैर सन्देश जायेगी ।  सब के साथ अाैर सहकार्य से यह स्थान भविष्य में देश के ही उत्कृष्ठ आध्यात्मिक प्राकृतिक एवं पर्यटकीय स्थान बनेगी ।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार गुणराज तथा पिलुवा प्रभारी ब्रह्माकुमारी पार्वती बहन भी उपस्थित रहे ।

Subscribe Newsletter