Brahma Kumaris Bina Celebrate 50 Years of Service in Bhopal Region

Bina ( Madhya Pradesh ): Upon completion of 50 years of service to uplift Mankind, the Brahma Kumaris of Bhopal Zone commenced an Awareness Rally to tour the State of Madhya Pradesh with an Objective to make India as A World Teacher.

The rally arrived at Bina, where programs were arranged at 16 different places simultaneously. Among them are the Government Offices, Self-Social Service Units, the Municipality, the Civil Court, the Sindhi Society, the Yadav Society, the Parcel Office, LIC Office, Maruti Show Room, Auto Union Office, PG College and at Prabhat Talkies where more than 500 youth participated.

Program 1:

At the Bina Civil Court, a Seminar on the “Art of Living a Happy Life” was held for Judges and Lawyers, in which BK Lata, Motivational Speaker and Mind Management Teacher from Delhi, said that, “As happiness is natural for a child, so is it the natural and original quality of the soul. It is the state of our mind which depends on the quality of our thoughts. In the exact same incident and situation, one performs with pleasure while another works under pressure.” She said, “First of all make your outlook positive and great towards the self. Until we love our own self, we cannot love God too. Everything is changed with the change in our attitude. By transforming our thoughts, the stars of our destiny are altered.” She suggested that the judges and lawyers sit in silence for awhile to think before giving a decision, “Whether my decision is right? What shall be the after-effects of my decision?” She said that it is necessary in life to have a balance between Love and Law.

She then conducted Raja Yoga with a commentary in which God says that upon waking up early in the morning, give a thought to the mind, “I am a happy soul, a fortunate and successful soul”. She said, “Daily spare some time to meditate on God. Give a noble thought to your mind that today, whatever you are going to do it would be Great and Happiest.”

First Upper Sessions Judge Mr. Alok Kumar Mishra said that all the knowledge given today by the Sister must be imbibed to elevate our Life to greater heights.

Second Upper Sessions Judge Jyothi Mishra; First Grade Judge Mr. Abhinash Jain; Mr. Ashok Jain, President of the Lawyer’s Association; Aditi Tiwari, Vice President; Treasurer Deependra Shrivastav; Secretary Shyamlal Patel, and all the Advocates in large numbers were present on the occasion.

BK Janki welcomed everyone and Jitendra Rajput presided over the function successfully.

Program 2:

A program on “Stress Management” was arranged for the employees of the Municipality, in their Municipal Hall. BK Phalguni, motivator from Delhi, was the speaker, and said, “We make very small issues bigger simply by over thinking. Say if anyone shouts at us in anger, even though he may forget, but we don’t forget for a week, a month, a year or for maybe 5, 10 or 25 years. We keep on recollecting and lose all of our energy and become weak. We fall prey to high blood pressure. So to be happy and tension-free in life, we must learn to forget and try to ignore such events. Tolerating, suppressing them within is like an atom bomb. Our power of mind increases if we work with zeal and enthusiasm”.

Municipal Chairman Neetu Rai, CMO, officers and employees were all very much impressed by the program.

Program 3:

The Brahma Kumaris conducted a Workshop on Values at their Centre Gyan Shikhar Bhawan for RSS Office Bearers and their Volunteers. Speaking on Values, BK Vimala said that the objective of RSS and the Brahma Kumaris is one and the same, “Creating a Golden Nation,” for which first of all we must make our mind like pure gold. She said, “When our thoughts, objectives and actions are beneficial for society and the country, only then we can be successful. Great Nation can be created by Great Thoughts.”

BK Vinay from Gujarat, BK Lata from Delhi, and BK Saroj, Centre in Charge of Bina, also shared their views.

The function was attended by the RSS District Coordinator, District Intellectual Heads, BK Rachana from Jhansi, BK Kiran from Khurai and BK Shivani from Pathhari and many others, while BK Janaki managed the entire function.

Program 4:

A convention was organised at PG College for the students on the subject, “Positive Attitude for Success“. BK Lata was the main motivator who said, “we must believe our self for success. Be confident to achieve a good score in your studies. Each morning commit in your mind that success is my birth right and so you will always be successful”.

The Principal and the staff of the College also were present in the convention.

Thus the Golden Jubilee Rally of Bhopal was very encouraging in Bina.

News in Hindi:

सुबह उठते ही संकल्प करें मैं खुशनुमा आत्मा हूं: बीके लता दीदी
– सिविल कोर्ट में खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर सेमीनार आयोजित
– ब्रह्माकुमारीज के बीना सेवाकेंद्र की ओर से सिंधी समाज धर्मशाला, नगर पालिका, पार्सल ऑफिस, पीजी कॉलेज और सेंट्रल स्कूल सहित शहर की अनेक संस्थाओं में 16 कार्यक्रम आयोजित
– स्वर्ण जयंती यात्रा के बीना पहुंचने पर गुजरात व दिल्ली के वक्ताओं ने शहरवासियों को किया मोटिवेट
बीना :  ब्रह्माकुमारीज के भोपाल जोन की सेवाओं के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में भारत को विश्व गुुरु बनाने में सभी वर्गों का योगदान स्वर्ण जयंती यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के बुधवार को बीना पहुंचने पर नगर के सरकारी कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, नगरपालिका, सिविल कोर्ट, सिंधी समाज, यादव समाज, पार्सल ऑफिस सहित 16 कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए गए। इनमें गुजरात और दिल्ली से पधारे अलग-अलग मोटिवेशनल स्पीकर, माइंड मैनेजमेंट गुरु और लाइफ कोच आदि एक्सपर्ट ने लोगों को खुशनुमा जीवन, समय प्रबंधन, सकारात्मक चिंतन सहित पर्सनॉलिटी डवलपमेंट के गुर बताए।
1. सिविल कोर्ट…..
सुबह उठते ही संकल्प करें मैं खुशनुमा आत्मा हूं: बीके लता दीदी
 – न्यायाधीशगण व अधिवक्ताओं के लिए खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर सेमीनार आयोजित
बीना के सिविल कोर्ट के हॉल में खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें दिल्ली से पधारीं मोटिवेशनल स्पीकर व माइंड मैनेजमेंट गुरु बीके लता दीदी ने कहा कि जैसे बच्चे का खुशी नैचुरल स्वभाव होता है वैसे ही खुशी हमारा निजी संस्कार, स्वभाव है। खुशी हमारे मन की अवस्था है। यह एक आंतरिक स्थिति है जो सिर्फ और सिर्फ हमारी सोच पर निर्भर करती है। एक परिस्थिति और एक घटना में कोई व्यक्ति खुशी के साथ कर्म करता है और दूसरा व्यक्ति दु:खी होकर। सबसे पहले अपने प्रति श्रेष्ठ और सकारात्मक नजरिया बनाएं। जब तक हम खुद से प्यार नहीं करेंगे तब तक खुदा से प्यार नहीं कर सकते। नजरिया बदल जाए तो नजारे बदल जाते हैं, सोच बदल जाए तो भाग्य के सितारे बदल जाते हैं।
कोई भी डिसीजन देने के पहले एक मिनट साइलेंस में बैठें
उन्होंने न्यायाधीशगण व अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी डिसीजन देने के पहले एक मिनट के लिए साइलेंस में बैठें। सोचें कि मैं जो निर्णय देने जा रहा हूं क्या वो सही है, उसका क्या प्रभाव होगा। जीवन में लॉ के साथ लव का बैलेंस होना जरूरी है।
योगाभ्यास से कराई शांति की अनुभूति…
बीके लता दीदी ने योगाभ्यास कराते हुए कहा कि परमात्मा कहते हैं सुबह उठते ही संकल्प करो मैं खुशनुमा आत्मा हूं, मैं भाग्यवान आत्मा हूं, मैं सफलतामूर्त आत्मा हूं। रोज सुबह खुद को एक श्रेष्ठ स्वमान या संकल्प दें। समय निकालकर परमात्मा का ध्यान करें और चिंतन करें कि आज मैं सारा दिन जो कर्म करुंगा वह सुखदायी और श्रेष्ठ होंगे। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि आज जो बहनों ने प्रेरणादायी उद्बोधन सुनाया उसे अपने जीवन में धारण करें और जीवन को ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रयास करें।
इस मौके पर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति मिश्रा, प्रथम श्रेष्ठी न्यायाधीश अभिनाष जैन, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष अदिती तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव श्यामलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। संचालन टैक्स सलाहकार जितेन्द्र राजपूत ने किया। स्वागत भाषण बीके जानकी दीदी ने दिया।
2. नगर पालिका…
बातों को भूलना, इग्नोर करना सीखें: बीके फाल्गुनी बहन
– स्ट्रेस फ्री मैनेजमेंट विषय पर सेमीनार
नगर पालिका में स्ट्रेस फ्री मैनेजमेंट विषय पर आयोजित सेमीनर में दिल्ली से पधारीं मोटिवेशनल स्पीकर बीके फाल्गुनी दीदी ने कहा कि हम सोच-सोच कर बातों को बड़ा बना लेते हैं। यदि किसी ने डांट दिया, कुछ कह दिया तो वह तो भूल जाते हैं पर हम उसे एक सप्ताह, एक महीना, छह महीना, एक साल, पांच साल, दस साल, 25 साल तक याद रखते हैं और उसे सोच-सोचकर अपने मन की शक्ति को ही कमजोर करते रहते हैं। जिसका स्वभाव पास्ट की बातों को बार-बार याद करना होता है उसे हाईबीपी होने की संभावना रहती है, इसलिए तनावमुक्त व खुशनुमा जीवन जीना है तो बातों को भूलना सीखें, उन्हें इग्नोर करें। बातों को सहन करना एटम बम की तरह है। सहन करने की जगह उन्हें भूल जाएं। जब हम कोई कार्य उमंग-उत्साह से करते हैं तो मन की शक्ति बढ़ती है। जिनती बड़ी बातें नहीं होती हैं जितनी कि हम सोच-सोचकर उन्हें बढ़ा बना देते हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू राय, सीएमओ सहित नपा के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन बीके मधु बहन ने किया।
———————–
3. ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर आरएसएस का कार्यक्रम आयोजित
ृ- वैल्यू वर्कशॉप में विमला बहन ने बताए जीवन को मूल्यनिष्ठ बनाने के सूत्र
 ब्रह्माकुमारीज सेंटर ज्ञान शिखर भवन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पधाधिकारियों व स्वयं सेवकों के लिए वैल्यू वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें दिल्ली से पधारीं विमला बहन ने कहा कि आरएसएस और  ब्रह्माकुमारीज का एक ही उद्देश्य है स्वर्णिम राष्ट्र का निर्माण करना। इसके लिए हमें सबसे पहले अपने मन को स्वर्णिम बनाना होगा। जब हमारे विचार, संकल्प और एक-एक कर्म राष्ट्रहित, समाजहित का होगा तो हम अपने उद्देश्य में सफल हो पाएंगे। सबसे पहले हमें मन में रामराज्य लाना होगा। श्रेष्ठ विचार ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। गुजरात से पधारे बीके विनय भाई ने
बीके लता दीदी, बीना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज दीदी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आरएसएस के जिला संयोजक, जिला बौद्धिक प्रमुख, जिला संगठक सहित ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन बीके जानकी दीदी ने किया। इस मौके पर झांसी से पधारीं बीके रचना बहन, खुरई से पधारीं बीके किरण, पठारी से पधारीं बीके शिवानी सहित अन्य भाई-बहनें उपस्थित रहे।
——————–
4. पीजी कॉलेज बीना
सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है- बीके लता
पीजी कॉलेज में पॉजीटिव एटीट्यूट फॉर सक्सेस विषय पर विद्यार्थियों के लिए सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें दिल्ली से पधारीं बीके लता दीदी ने कहा कि सक्सेस के लिए हमें खुद पर भरोसा रखना होगा। आप जो पढ़ाई पढ़ रहे हैं उसमें खुद पर भरोसा रखें कि मैं इतने नंबर लेकर आऊंगा। रोज सुबह संकल्प करें कि सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। मैं सफल होकर ही रहूंगा। इस मौके पर पीजी कॉलेज की प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यहां भी हुए आयोजन….
– प्रभात टॉकीज में युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर के पांच सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
– रेलवे के पार्सल ऑफिस में रेल कर्मियों के लिए वर्कशॉप आयोजित की गई।
– एलआईसी कार्यालय में भी सेमीनार आयोजित किया गया।
– सेंट्रल स्कूल, मारुति शोरूम, यादव समाज मंदिर, ऑटो यूनियन सहित अन्य संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Subscribe Newsletter