Brahma Kumaris Bhopal Pay Tribute to Mateshwari Jagdamba Saraswati

Rohit Nagar ( Bhopal ):  Everyone in the world today is looking for peace. Peace will not be found unless you change your own nature. By adopting sweet words in the midst of cold nature and speech, you will find peace. At the same time, humility will come in practice and anger will run away. This was stated by Dr. BK Reena, Brahma Kumaris, Rohit Nagar center, on the occasion of Mateshwari Jagdamba Saraswati ji’s 54th death anniversary, the beloved mother of the Brahma Kumaris family and the first chief of administration of the Brahma Kumaris Organisation.

BK Dr. Reena apprised everyone of the characteristics and teachings of Mateshwari Jagdamba Saraswati and said that the mother was a soft-natured idol. Her life was full of divinity, truth, purity, and her life inspires us to imbibe all virtues. Everyone has to become virtuous in their lives, look at everyone’s qualities and donate virtues. Dr. Reena called upon all to take inspiration from the life character of Yagya Mata and lead your life toward world welfare and world change. The mother never took pride in her life, taught her humility and said to avoid anger. She was an embodiment of love and peace.  On this occasion, the brothers and sisters of the Brahma Kumaris dedicated their homage to Yagya Mata and resolved to follow in the footsteps mentioned by her.

News in Hindi:

 रोहित नगर सेवा केंद्र (भोपाल ): दुनिया में आज हर कोई शांति की तलाश में हैं। जब तक खुद के स्वभाव में बदलाव नहीं लाएंगे शांति नहीं मिलेगी। शीतल स्वभाव और वाणी में मीठे बोल अपनाने से शांति मिलेगी। साथ ही व्यवहार में नम्रता आएगी और क्रोध भागेगा। यह बात ब्रह्माकुमारीज रोहित नगर सेवा केंद्र प्रभारी डॉ बीके रीना बहन ने ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की प्यारी मां एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका बाल ब्रह्मचारिणी महातपस्विनी यज्ञ माता मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 54 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मां की विशेषता बताते हुए कहीं।
बीके डॉ रीना दीदी ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की विशेषताओं एवं शिक्षाओं से सभी को अवगत कराते हुए कहा की  मां शीतल स्वभाव की मूर्ति थी। उनके जीवन में जीवन में दिव्यता, सत्यता, पवित्रता कूट-कूट कर भरी थी उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि गुणों को धारण करना चाहिए। सभी को अपने जीवन में गुणवान बनना है, सभी के गुणों को  देखना है और गुण दान करना है। डॉ रीना दीदी ने सभी से आह्वान किया की आप यज्ञ माता के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को विश्वकल्याण और विश्व परिवर्तन की लिए अग्रसर करें। मां ने अपने जीवन में कभी भी अभिमान नहीं रखा, नम्रता की सीख दी क्रोध से बचने की शिक्षा दी। वे प्रेम की मूर्त और शांति की अवतार थीं।  इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के भाई-बहनों ने यज्ञ माता को श्रद्धा सुमन समर्पित किए एवं उनके द्वारा बताए गए पदचिन्हों पर चलने के संकल्प भी लिए।

Subscribe Newsletter