Brahma Kumaris, Bharatpur Celebrate Diwali with Splendor

Bharatpur ( Rajasthan ): The Diwali festival was celebrated with grand fervor by the Brahma Kumaris at their Bharatpur Centre in Rajasthan, in which live display of deities Sri Ganesh, Sri Laxmi and Sri Saraswati were seated along with Sri Laxmi Narayan.

The inauguration of this live show was done by Mr. Pramod Tiwari, Principal Diet, Bharatpur; BK Kavita, Agra Subzone Codirector, Director of Bharatpur District; Mr. Kishan Matlani Industrialist; Mr. Jugal Kishore Saini, President, Saini community; Dr. Ritu Sharma and BK Pavan by lighting the lamps.

Mr. Pramod Tiwari as a Chief Guest said, “On seeing this live display he is getting the experience of the divine hue of heaven. Nobody could do the job to transform the world done by the Brahma Kumaris. I felt very nice on coming here. I could witness the live divine Images.”

BK Kavita in her presiding speech said, “If our thoughts are filled with the light of goodwill, behavior with such feelings illuminates our life. This in turn illuminates our mind, and the mind gets rid of evil traits, thereby evil from the world will vanish. When Supreme Soul, Supreme Light, Great Splendour Shiv descends on Earth, He ignites and awakens all the souls by which evil is eliminated in the World.”

On this occasion Mr. Kishan Matlani and Mr. Jugal Kishore Saini extended their Diwali greetings to all.

Many dignitaries visited to see the live show of divine Images. Among them Mr. Tejram, retired Colonel, Bharatpur Centre; Mr. Udayvir Singh, RTO, Tonk; Mr. Bholanath Devnani, President of Sindhi Society; Mr. Dipak Mudgal, Councillor, Govind Nagar, Bharatpur; Mr. Narendra Gupta, State Vice President, Self Cooperative Workers Union, Bharatpur; Mr. Sumit Singh, Rajasthan Grameen Bank Manager, Bharatpur; Madam Prabha Gupta, State Lady Vice President of Agrawal Society and many others were there who ignited oil lamps, which were being decorated around the Rangoli Patterns beautifully drawn on the floor with coloured festival powders.

At the end all were given Godly gifts, Sweets and Divine Blessing cards. On this occasion BK Ranvir, BK Jai Singh, BK JagdIsh Joshi, BK Tanu, BK Prem and BK Soviet lent their services, while BK Pravina conducted the program.

News in Hindi:

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भरतपुर सेवा केंद्र के द्वारा दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस पावन पर्व के अवसर पर दिव्य चैतन्य झांकी श्री गणेश, श्री लक्ष्मी, मां सरस्वती, एवं लक्ष्मी नारायण की दरबार लगाई गई इस भव्य झांकी का उद्घाटन आदरणीय भ्राता प्रमोद तिवारी, प्रिंसिपल डाइट भरतपुर, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी सह प्रभारी आगरा सब जॉन, जिला प्रभारी भरतपुर, भ्राता किशन मत लानी, उद्योगपति भरतपुर भ्राता जुगल किशोर सैनी, अध्यक्ष सैनी समाज भरतपुर, डॉ रितु शर्मा, ब्रह्माकुमारी पावन बहन आदि की उपस्थिति में चैतन्य झांकियों का दीप जलाकर उद्घाटन किया गया I

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए भ्राता प्रमोद तिवारी जी ने कहा कि यहां आकर इस चैतन्य झांकी को देखकर स्वर्ग की दिव्य छटा का अनुभव हो रहा है ब्रह्माकुमारीज के द्वारा पूरे विश्व भर के अंतर्गत जो कार्य किया जा रहा है संसार को परिवर्तन करने का कार्य उसे दुनिया में कोई नहीं कर सका यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा एवं चैतन्य प्रतिमाओं के दर्शन हुए,

अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने कहा यदि हमारे विचारों में सद्भाव की रोशनी भर जाती है तो वह सद्विचार का व्यवहार निजी जीवन को प्रकाशित करता है, जिससे हमारा मन रोशन होता है मन जब रोशन होता है मन की बुराइयां दूर होती हैं साथ साथ संसार की बुराइयों का विनाश होता है परमात्मा परम ज्योति महाज्योति शिव जब इस धरती पर आते हैं तब संसार की समस्त आत्माओं की ज्योति को जगाते हैं और संसार से बुराइयों को दूर करते हैं

इस अवसर पर भ्राता किशन मालानी जी, एवं भ्राता जुगल किशोर सैनी जी दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं सभी को दी, झांकी के दिव्य उद्घाटन के साथ-साथ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन भी कराया गया,

इस अवसर पर झांकी का अवलोकन करने के लिए भ्राता तेजराम रिटायर्ड कर्नल भरतपुर , भ्राता उदयवीर सिंह जी आरटीओ टोंक, भ्राता भोलानाथ देवनानी जी, अध्यक्ष सिंधी समाज, भ्राता दीपक मुद्गल जी पार्षद गोविंद नगर भरतपुर,भ्राता नरेन्द्र गुप्ता, निजी सहायक कर्मचारी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष भरतपुर, भ्राता सुमित सिंह, बैंक मैनजेर, राजस्थान ग्रामीण बैंक भरतपुर, बहिन प्रभा गुप्ता, अग्रवाल समाज की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष, आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा चेतन झांकी का अवलोकन किया गया एवं सभी से रंगोली के समक्ष दीप प्रज्वलन भी कराया गया कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय वरदान, सौगात एवं प्रसाद भेंट किया गया इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार रणबीर भाई, जय सिंह भाई, जगदीश जोशी जी, ब्रह्माकुमारी तनु बहिन, प्रेम बहिन, भ्राता सोवियत आदि भाई बहने उपस्थित रहे मंच संचालन ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहन ने किया|

Subscribe Newsletter