‘Brahma Kumaris are engaged in selfless effort in changing the society’ says Hathras MLA

Hathras (Uttar Pradesh):   Brahma Kumaris Anandpuri Colony’s center celebrated their Annual Anniversary  in Shanti Bhawan, located at Aligarh Road in Hathras.  Hari Shankar Mahaur (MLA), Ashish Sharma (Municipal Corporation President),  AK Shukla (Additional-Collector), BK Pushpa ( Delhi), BK Saroj ( Kasganj), BK Prem and many other dignitaries came to give good wishes.

Newly created “Gita Knowledge Picture Exhibition” was inaugurated by  a ribbon cutting ceremony.

Hari Shankar Mahaur (MLA) shared his best wishes by saying that, sin happens inadvertently and crime is intentionally done. Penalty for deliberate crime is to suffer.  Today there are many problems in the society; Brahma Kumaris are engaged in selfless effort in changing the society, and so often I become involved in their programs.

While appreciating the philanthropic services being carried out in the city on behalf of the Brahma Kumaris, Ashish Sharma (Municipal Corporation President ) said that, the administration is eager to overcome many distortions in the society.

Ashok Kumar Shukla, said that he had been listening to the program of BK Shivani of the Brahma Kumaris for the past 15 years and the work and teachings of the sisters are commendable.

Pleasure of peace and happiness are all the desires of life but in this world of trick and deceit will it  be fulfilled? For this, every human should have divine qualities inside. The duty of making the world again in the form of a Divine Age is done by God Himself through the medium of Prajapita Brahma. This hopeful idea was expressed by BK Pushpa ( Chairperson of the Jurist Wing), while addressing  the city’s dignitaries and the people of the district, during the annual festival.

In the program, Deepa Chadha, Jyoti, Renu, Kamlesh, Gunjan Dixit etc., all members of Giants Group Saheli distributed clothes bags in polythene ban message and provided water coolers for cold water.

At the end, in her presidential address, BK Saroj said that making the world a paradise is not the work of any human being; it is the divine supernatural duty of the Supreme Lord Shiva itself.

News in Hindi:

हाथरस में आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र की सालगिरह मनाई गई। जिसमें शहर के गणमान्यजनों के अलावा विधायक हरीशंकर माहौर‚ नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा‚ अपरजिलाधिकारी ए.के. शुक्ला ‚ बी.के. पुष्पा दीदी-दिल्ली‚ बी.के.सरोज दीदी-कासगंज‚ बी.के. प्रेम दीदी सहित अनेक ब्रह्मावत्सों ने शुभकामनायें दीं।
सुख शान्ति सम्पन्न जीवन की सभी को लालसा होती है लेकिन क्या छल, कपट पूर्ण आज के संसार में यह पूर्ण हो सकेगी। इसके लिए हर मानव के अन्दर दैवी गुण चाहिए। संसार को फिर से दैवी युग बनाने का कर्तव्य परमपिता परमात्मा  प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा कर रहे हैं। यह आशापूर्ण विचार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र के वार्षिकोत्सव समारोह में पधारीं संगठन के ज्यूरिस्ट विंग की चेयरपर्सन बी.के. पुष्पा दीदी ने शहर के गणमान्यजनों और ब्रह्मावत्सों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

इससे पूर्व नवनिर्मित “गीता ज्ञान चित्र प्रदर्शनी’ का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, विधायक सदर हरीशंकर माहौर, अपरजिलाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला, बी.के. पुष्पा दीदी, ब्रह्माकुमारीज की पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बी.के. सरोज दीदी, कार्यक्रम संयोजक बी.के. शान्ता दीदी आदि ने रिबन काटकर किया। बी.के. पुष्पा दीदी ने गीता में वर्णित परमात्मा के अशरीरी स्वरूप की व्याख्या की।

वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ एवं अतिथियों का स्वागत कमल पब्लिक स्कूल की बालिकाये  जान्हवी, भूमिका, राजलक्ष्मी ने अपने नृत्य से की। विधिवत शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। हलाकि उत्तराखण्ड की राज्यपाल का कार्यक्रम में आना निर्धारित था परन्तु किसी
कारणवश कार्यक्रम में सम्मिलित न होने के कारण उन्होंने अपनी शुभकामनायें भेजी थी।

नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपनी शुभकामनाओं में ब्रह्माकुमारीज़ संगठन की ओर से शहर में की जा रही लोककल्याणकारी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि संगठन प्रशासन, समाज में आई अनेक विकृतियों को दूर करने के लिए प्रयासरत है और रहेगा।

सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि पाप अनजाने में हो जाता है और अपराध जानबूझकर किया जाता है। जानबूझकर किये गये अपराध का दण्ड भुगतना ही पड़ता है। सुख के सभी साथी होते हैं और दुख में कोई साथ नहीं देता  समाज में आज अनेक समस्यायें है, ब्रह्माकुमारी बहिनें समाज को बदलने के प्रयास में निस्वार्थ रूप से कार्यरत हैं इसलिए बार-बार मैं
इनके कार्यक्रमों में सहभागी होता  हूँ।

अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि मैं पिछले 15 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संगठन की बी.के. शिवानी के कार्यक्रमों को सुनता आ रहा हूँ। बहनों का कार्य और शिक्षायें सराहनीय है।

आशु कवि अनिल बौहरे ने कविता पठान की – “एक सत्य है प्रलय, प्रलय के बाद सतयुग की क्रान्ति, समस्त भ्रान्ति दूर जब बी.के. शान्ता करतीं ओम शान्ति” | अमित कुमार ने “भोले ओ भोले” यह  गीत प्रस्तुत किया। इधर बी.एल.एस. के बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा के छवि रूप में नृत्य प्रस्तुत किये। नन्हे बालक देव तिवारी ने भी कविता सुनाई। रेनू जैन, प्रदीप शर्मा, कवि चिंतन आदि ने भी अपनी शुभकामनायें दीं। । कार्यक्रम में जाइंट्स ग्रुप सहेली की दीपा चढ्ढा, सीमा, ज्योति, रेनू, कमलेश, गुंजन दीक्षित आदि तमाम सदस्याओं ने पॉलीथिन हटाओ का संदेश देने के लिए कपड़े के बैग वितरित किये और ठण्डा जल पिलाने के लिए वाटरकूलर की व्यवस्था दी।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कासगंज से पधारीं ब्रह्माकुमारीज की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की संचालिका  बी. के. सरोज दीदी ने कहा कि संसार को स्वर्णिम बनाना किसी मनुष्य का कार्य नहीं है यह स्वयं परमपिता परमात्मा शिव का दिव्य अलौकिक कर्तव्य है। अन्त में कार्यक्रम संयोजिका बी. के.
शान्ता बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजकलाकेन्द्र के अध्यक्ष एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रगुप्ता विक्रमादित्य ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर बी.के. राज बहन, बी.के.रागिनी बहन, बी.के. हेमलता बहन, बी.के. मीना बहन, बी.के. दुर्गेश बहन, बी.के. कोमल बहन, बी.के. नीतू बहन, बी.के. उमा बहन, बी.के. लवली बहन और कई ब्रह्मावत्सों सहित शहर के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

 

 

Subscribe Newsletter