Brahma Kumaris are doing good work for the welfare of people

Karnal ( Haryana) : In sector – 4 of Karnal, a spiritual program was organized on behalf of Karnal Sadar Bazar center on the topic ” From Amrit Mahotsav of Freedom to Golden India ” in which the Chief Guest was Ramesh Khatak who is former MLA of Baroda Halka of District Sonipat.

Jannayak, the Vice President of the Janata Party appreciated Brahma Kumaris very much. He said that this organization is doing a good work for the welfare of the people.

BK Kiran informed the audience that the era of change is going on and we all have to work together to change the world and make Bharat a golden bird.

BK Mamta gave a pleasant experience of meeting God through Rajyoga commentary. BK Rajni gave the true introduction of God Shiva to everyone. BK Ranjana sister conducted the stage efficiently.

BK Leena and BK Chakshu graced the program with a beautiful dance. Famous singer brother Vijay Arya presented a beautiful songs in the program.

News in Hindi:

करनाल(हरियाणा) के sec-4 में करनाल सदर बाजार सेवाकेंद्र की तरफ से  आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर इस विषय पर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री रमेश खटक जी रहे जो जिला सोनीपत के बरोदा हल्का के पूर्व विधायक 3 बार रहे चुके। वर्तमान में जननायक जनता पार्टी के वाइस प्रेसीडेंट हैं । उन्होंने इस कार्यक्रम में विचार रखते हुये इस संस्था की बहुत सराहना की । उन्होंने कहा कि यह संस्था जन-जन के कल्याण के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है । सदर बाजार सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बी.के किरण बहन जी ने बताया अभी परिवर्तन का युग चल रहा हैं और हम सभी को मिलकर सृष्टि परिवर्तन का कार्म करना है और इस भारत भुमि को पुनः सोने की चिड़िया बनाना हैं।

इन्द्री सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्र.कु. ममता बहन जी ने राजयोग कॉमेन्ट्री द्वारा परमात्मा मिलन की सुखद अनुभूति कराई। ब्र.कु. रजनी बहन ने परमात्मा शिव का सत्य परिचय सभी को दिया। ब्र.कु. रंजना बहन ने कुशल मंच संचालन किया। ब्र.कु. लीना एवं ब्र.कु. चक्षु ने सुन्दर नृत्य के द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सुप्रसिद्ध गायक ब्र.कु. विजय आर्य जी ने सुन्दर गीतों की प्रस्तोति इस कार्यक्रम में दी।

Subscribe Newsletter