Blood Donation Camp By Brahma Kumaris Kadma In The Memory Of Dadi Prakashmani

Kadma ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Kadma in collaboration with Bharat Scouts and Guides, organized a blood donation camp on the occasion of 13th Remembrance Day of Dadi Prakashmani.  This is observed as Universal Brotherhood Day by the Brahma Kumaris all over the world.

Shiv Prasad Sharma, IAS and Deputy Commissioner of the area, while speaking on this occasion said that Dadi Prakashmani was a great personality who gave the message of ‘Vasudaiva Kutumbakam’, Whole World is One Family, through her life. Such personalities keep alive the great spiritual tradition of India. He appreciated the blood donors and said that this is the greatest donation one can make as it gives life to someone.

Manoj Kumar Dalal, Mayor of Bhiwani, in his address said that blood donated in such pure atmosphere will be used by people who are really lucky. We must walk on the path shown by Dadi Prakashmani and bind this society in the thread of goodwill and brotherhood.

BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris Kadma, said that Dadi Prakashmani was a living example of patience, hope and enthusiasm. She showed society good moral and spiritual values. These if followed properly,  can make Bharat the World Teacher again. For this, the power of our youth must be utilized for making a new nation.

Shyam Sunder Sharma, Secretary of Red Cross Society, said that blood donation is a great social service.

Ram Avatar Sharma, District Education Officer, said that blood is something which cannot be manufactured in a laboratory.

35 people donated blood on this occasion. Certificates and mementos were given to all participants.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा): महान व्यक्तित्व की धनी थी दादी प्रकाशमणि जिन्होंने अपने त्याग तपस्या व सेवा से समूचे विश्व को आध्यात्मिकता के बल से वसुधैव कुटुंबकम का पाठ पढ़ा भारतीय संस्कृति को जीवित रखा यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में डॉ दादी प्रकाशमणि के पुण्य स्मृति में विश्व बंधुत्व दिवस पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कादमा तथा ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जिला उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा आईएएस ने दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा आज हमारी भारतीय संस्कृति ऐसी महान आत्माओं के बल पर ही टिकी है। जिलाधीश ने रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है इससे बड़ा कोई दान नहीं और यह निस्वार्थ सेवा है किसी के जीवन को बचाना बहुत बड़ी सेवा।
भिवानी के नगराधीश मनोज कुमार दलाल ने कहा कि ऐसे पवित्र वातावरण में दिया गया रक्त जिस भी व्यक्ति के काम आएगा वह वास्तव में भाग्यशाली होगा। उन्होंने कहा की जैसे दादी प्रकाशमणि ने विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाया उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर हमें समाज को एकजुटता में बांधे रखना है और रक्तदान शिविर का आयोजन हमें सेवा व एकता सिखाता है।
 सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि दादी जी ने सभी को धैर्य, आशा और उमंग का पाठ पढ़ाया जिसके बल पर ही हम समाज को आध्यात्मिक नैतिक व मानवीय मूल्यों में बांध दिव्य बना सकते हैं तभी हमारा भारत देश पुनः विश्व गुरु कहलायेगा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति अपनी शक्ति को समाज हित में लगाए तभी हम भारत को महान बना सकते हैं। रेड क्रॉस सोसायटी सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी समाज सेवा है। जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने कहां की रक्त एक ऐसी चीज है जो लेबोरेटरी में नहीं बनती।
इस अवसर पर 35 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स चांदवास व कादमा के साथ जिला रैडक्रास का विशेष सहयोग रहा।स्काउट मास्टर पवन व रमेश ने कहा कि रक्तदान युवाओं में सकारात्मक उर्जा पैदा करता है। सभी रक्त दाताओं को जिला उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, नगराधीश मनोज कुमार ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र स्काउट मास्टर पवन, रमेश ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 

Subscribe Newsletter