Bhinmal Brahma Kumaris Hold Webinar on International Senior Citizens Day

Bhinmal ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bhinmal held an online webinar on the occasion of International Senior Citizens Day. The topic of the webinar was “Senior Citizens Are Our Canopy, To Respect Them Is Our Duty.”

BK Geeta, Incharge of Brahma Kumaris in Bhinmal, while speaking on this occasion said that we must always respect our elderly.  They might not be able to work so much, but they contribute immensely to the family and social structure in other subtle ways.  They provide security,  love and advise on all matters.

Rasik Kothari, Former Vice President of the Federation of Associations of Maharashtra, FAM, Former Head of Bombay Non-Ferrous Metals Association Limited, said that senior Citizens should demand their rights from the society confidently.  They should live happily and lightly instead of struggling at every step.

Ashok Bhatia from Nasik said that for him, age is just a number. He urged senior citizens to rise early and stick to a routine to spend a day well.

Seema Jain, Music and Poetry teacher, said that it is necessary for all members of a family to support each other.  This is the key to happiness.

BK Harsha coordinated this webinar.

News in Hindi:

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस निमित्त ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था हमारी छत्रछाया हमारे बुजुर्ग उनका सम्मान हमारा फर्ज |

बीके गीता बहन, राजयोग केंद्र भीनमाल की प्रभारी ने कहा, हमारे बुजुर्ग हमारे घर की छत्रछाया के रूप में अपनी शीतलता प्रदान करते हैं आसरा प्रदान करते हैं छाया प्रदान करते हैं और साथ-साथ ही वह देखते हैं कि हमारा परिवार हमेशा सुरक्षित रहे, हमारे घर के बुजुर्ग घर के स्थूल काम भले ही ना कर सके लेकिन उनकी उपस्थिति हमारे घर को एक तीर्थ बनाती है मंदिर बनाती है इसलिए हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए |

 रसिक कोठारी , पूर्व उपाध्यक्ष: फेडरेशन ऑफ एसोशिएशन्स ऑफ महाराष्ट्र (FAM), पूर्व अध्यक्ष : बोम्बे नोनफेरस मेटल्स एसोसियेशन लिमिटेड, मुंबई,  अध्यक्ष : श्री गौ सेवा समिति लुणोल, (गौशाला),  संस्थापक एवं अध्यक्ष : नूतन सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय,मंडार (राज.),  संस्थापक अध्यक्ष : श्री मंडार जैन सेवा संघ एवं महावीर हास्पिटल, मंडार(राज.) ने कहा मेरा संदेश है आज के बुजुर्गों को की जलसा करो जयंतीलाल तपस्या करने का समय है रोने का नहीं रोना था संघर्ष करना था वह समय चला गया उसको भूल जाए अपनी सारी जिम्मेवारी परिवारों के ऊपर डालो हमेशा आनंद में रहो मस्ती में रहो जीवन का आनंद लो यह जीवन आनंद के लिए है और आत्मा आनंद स्वरूप है |  जीवन की हर बात को गंभीर ना ले हल्के-फुल्के रहो अगर बातों को गंभीर लेंगे तो जीवन गंभीर हो जाएगा |

 अशोक भाटिया नासिक ने कहा, मेरी उम्र भले ही 70 साल है लेकिन मैं खुद को 20 साल का मानता हूं|  उन्होंने कहा जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि और जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे अनुभवी |  उन्होंने कहा हमेशा अपनी दिनचर्या ठीक रखें सवेरे सवेरे जल्दी उठे तो सारा दिन अच्छा जाएगा |

 सीमा जैन, संगीत एवं कविता की शिक्षिका ने कहा, हर एक परिवार में अपनों का साथ होता है तो संसार का हर एक व्यक्ति आसमान को छू जाता है | एक दूसरे का सपोर्ट होना जरूरी है | मेरे परिवार ने  खास मेरे ससुर जी ने मुझे सपोर्ट किया इसलिए मैं यहां तक पहुंची हूं|  हमें हमारे बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए|

 इस वेबीनार का संचालन हर्षा बहन ने किया |

Subscribe Newsletter