Bharatpur Brahma Kumaris Observe 54th Remembrance Day of Brahma Baba

Bharatpur ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Vishwa Shanti Bhawan in Bharatpur observed the 54th Remembrance Day of Prajapita Brahma Baba,  the Founder Father of Brahma Kumaris, as ‘World Peace Day’. Shreenidhi BT, IAS, CEO Zila Parishad Bharatpur, was the Chief Guest on this occasion.  BK Kavita, Joint In-charge of Brahma Kumaris in the Agra Subzone, Dr. Shobha Bharadwaj, Gynecologist, Special Guest, BK Amar Singh Advocate, and BK Babita, Senior Rajyoga Teacher,  were also present on this occasion.  The program started with a song dedicated to Godly Remembrance. Thereafter,  BK Paawan, BK Yogita, and BK Jagriti welcomed the guests with badges and bouquets.

Sreenidhi BT, IAS, CEO Zila Parishad, and Chief Guest, while speaking on this occasion, said that he always feels deep peace when he comes and meditates here. This Organization works selflessly in the service of various sections of society.  He pledged to follow the teachings of Brahma Baba fully and take them to the people through his deeds.

BK Kavita said that this Remembrance Day is being observed in 140 countries of the world.  Brahma Baba empowered feminine power. He gave spiritual teachings for the benefit of children, adults, and senior citizens.  Lakhs of married couples are leading pure yogic lives in the Brahma Kumaris.

All the members of Brahma Kumaris pledged to dedicate themselves fully to the ideal of Brahma Baba.

Dr. Shobha Bharadwaj, Special Guest, said that we get an easy way to transform our lives from the life of Brahma Baba.

BK Amar Singh Advocate, Senior Rajyoga Teacher, said that the biggest specialty of Brahma Baba was his belief that whatever actions he did, others will do after him.

BK Babita, Joint In-charge Bharatpur,  while paying her tributes to Brahma Baba, said that he is giving divine light to humanity even today. BK Yogita held group Rajyoga sessions.

All the assembled guests paid floral tributes to Prajapita Brahma Baba. BK Jugal Kishore Saini gave the Vote of Thanks. BK Praveena from Bharatpur coordinated the stage.

Hundreds of prominent citizens of the area participated in this program.  A special meditation session for World Peace was held at the Brahma Kumaris service center in the morning.  ‘Prasad’ or consecrated food offered to the Divine was given to all.

News in Hindi:

भरतपुर -आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे विश्व शांति भवन के अंतर्गत संस्था के सह संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 54 वां पुण्य स्मृति दिवस “विश्व शांति दिवस “के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्राता श्री निधि IAS सी. ई.ओ,जिला परिषद भरतपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी, सह प्रभारी आगरा सबजोन, जिला प्रभारी भरतपुर विशिष्ट अतिथि श्रीमती शोभा भारद्वाज,वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ,पुलिस लाइन भरतपुर,वरिष्ठ राजयोगी भ्राता ब्र. कु.अमरसिंह एडवोकेट, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी की उपस्थीति में मनाया गया l
जब मैं यहां आता हूँ ध्यान करने से असीम शांति का अनुभव होता है l यह संस्था निस्वार्थ भाव से समाज के विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करती हैं, मैं ब्रह्मा बाबा के इस पुण्य स्मृति दिवस पर संकल्प करता हूँ कि परमात्मा के संदेश का पालन करूंगा और यह परमात्मा संदेश अपने कर्म से जन जन तक पहुंचाऊंगा यह उदगार मुख्य अतिथि के रूप मे भ्राता श्री निधि IAS सी. ई. ओ. जिला परिषद भरतपुर ने व्यक्त किये l
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी ने बताया यह अव्यक्ति दिवस “विश्व शांति दिवस ” के रूप में 140 देशों में मनाया जा रहा है ब्रह्मा बाबा ने नारी शक्ति का सशक्तिकरण किया त्याग तपस्या सिखाई उन्होंने नर नारी,बच्चे, बुजुर्ग सभी के कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा दी, ब्रह्माकुमारीज में लाखों नर नारी गृहस्थ व्यवहार मे रहकर पवित्र एवं योगी जीवन बना रहें हैं, जीवन मे दिव्य गुणों की धारणा कर रहे है l सभी ब्रह्मा वत्सो से प्रजा पिता ब्रह्मा बाबा के समान तन मन धन जन से, ईश्वर पर पूर्ण रीती समर्पित होने के संकल्प की श्रद्धांजलि अर्पित कराई l
विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉक्टर शोभा भारद्वाज ने कहा कि हमें ब्रह्मा बाबा की जीवन से अपने जीवन को परिवर्तन करने का सहज मार्ग मिलता है l
वरिष्ठ राजयोगी भ्राता ब्रह्माकुमार अमर सिंह एडवोकेट ने कहा कि ब्रह्मा बाबा के अंदर सबसे बड़ी विशेषता थी मैं जो कर्म करूंगा मुझे देख कर सब करेंगे l सहप्रभारी भरतपुर ब्र. कु. बबिता दीदी ने पिता श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा निराकारी निर्विकारी निंअहंकारी थे वह आज भी मानव को दिव्य प्रकाश दे रहें हैं l ब्र. कु.योगिता बहन ने सभी को राजयोग का सामूहिक योगाभ्यास कराया l
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के द्वारा पिता श्री ब्रह्मा बाबा के सम्मुख पुष्पों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई l
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ की गई उसके पश्चात ब्र. कु.पावन बहिन, योगिता बहिन,जागृति बहिन के द्वारा अतिथियों का तिलक, बैज, गुलदस्ते, से स्वागत किया गया l कार्यक्रम के अंत मे ब्र. कु.जुगल किशोर सैनी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया l प्रखर मंच संचालन ब्र. कु. प्रवीणा भरतपुर द्वारा किया गया l
इस अवसर पर शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
भ्राता योगेंद्र, ओमप्रकाश,सुभाष, सुधीर, रणवीर, गजेंद्र, प्रभात, श्याम, भरत, शिवानी, श्रीमती मंजू सिंघल, अंजू आदि उपस्तिथत रहे l सेवा केंद्र पर प्रातः 5.00बजे से 10.30 तक सभी ब्रह्मा वत्सो ने विश्व शांति के लिए तपस्या की गईं l अंत में ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया l

Subscribe Newsletter