Awareness Program on World Cancer Day by Brahma Kumaris Gwalior

Gwalior ( Madhya Pradesh ): The Medical Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation (RERF),  in collaboration with Brahma Kumaris Gwalior and Cancer Hospital Gwalior,  held a program to mark World Cancer Day. The aim of this initiative was to bring awareness to people about this disease, educate them, and prevent deaths happening in lakhs (hundreds of thousands) every year due to it.

Dr. B. R. Shrivastava,  Director of Cancer Hospital and Research Center; BK Adarsh, In-charge of Brahma Kumaris in Lashkar; BK Dr. Anjali from Tansen Nagar service center;  BK Dr. Gurcharan; BK Prahlad, and other members of the Brahma Kumaris attended this program.

BK Dr. Gurcharan welcomed everyone on this occasion and said that we should not become negative when sick but try to maintain a positive outlook.  All diseases have more effect when the patient gets disturbed. We should trust in God. We must pledge today to remain happy in every situation and think positive for ourselves and others always.

BK Adarsh, while addressing the audience, said that today everyone is surrounded by disease because tension and stress have increased and the food is impure as well. Many people are addicted to drugs. To remain healthy,  we should quit substance abuse, eat the right food, exercise, and meditate daily. Connecting with the Supreme Soul is the biggest power. We must have ourselves checked regularly and seek medical help immediately if a disease manifests.

Dr. B. R. Shrivastava, Chief Guest, said that cancer is a disease which is increasing rapidly, so today we are holding this program to make everyone aware of it. Not only do the cancer patients face physical hardship, they face mental and economic hardship as well. It is important that cancer patients do not become dejected but try to maintain a positive mindset.

BK Dr. Anjali spoke about the importance of blessings in our lives. We can always give blessings to anyone who comes in contact with us. It doesn’t cost anything to hold a positive attitude towards everyone.  Whatever we give, comes back to us.

Blessing cards were given to all at the end of this program.  A Rajyoga experiential session was held as well. BK Prahlad coordinated this program and gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

ग्वालियर :  आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसका उद्देश्य था सभी को कैंसर के बारे में शिक्षित करना एवं जागरूकता बढाकर प्रतिवर्ष होने वाली लाखों लोगों को मृत्यु से बचाना |

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव, ब्रह्माकुमारीज लशकर केंद्र इंचार्ज बी.के.आदर्श दीदी, तानसेन नगर सेवाकेंद्र से बी.के. डॉ अंजलि, बी.के.डॉ गुरचरण,  बी.के. प्रहलाद सहित अनेक भाई एव बहने उपस्थित रहे |

बी.के. डॉ. गुरचरण  भाई  ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत अभिनन्दन किया और सभी को बताया कि  यदि हमारे जीवन में कोई दुःख बीमारी या तकलीफ आती है तो हमें कभी भी नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए  वल्कि सकारात्मक ही सोचना चाहिए क्योकिं कोई भी परिस्थिति या बीमारी तब ज्यादा प्रभाव जब हम निराश – हताश हो जाते हैं घबरा जाते हैं और ये सोचने लग जाते हैं की अब क्या होगा तो इन संकल्पों को समाप्त कर उस ईश्वर पर भरोसा रखें की मेरे साथ जो होगा वो बहुत अच्छा होगा | तो आज से हम ये संकल्प लें कि हम हर परिस्थिति में खुश रहेंगे | अपने लिए और अन्य सभी के लिए सदैव अच्छा ही सोचेंगे |

तत्पश्चात बी.के.आदर्श दीदीजी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज हम देखते हैं की हर एक मनुष्य बीमारियों में घिरा हुआ है क्योकि दिन प्रतिदिन चिंताएं, दुःख बढ़ते जा रहे हैं और उसी के साथ खान पान भी अशुद्ध होता चला गया है | कई लोग तरह तरह के व्यसनों के भी शिकार है | एक समय था जब इतनी सारी बीमारियाँ नहीं थी मनुष्य इस प्रकार बीमार नहीं पढता था | अब यदि वह स्वस्थ्य रहना चाहते है तो व्यसनों को बुरइयो को छोड़े, अपना खानपान शुद्ध रखे, शारीरिक व्यायाम करे, थोडा समय ध्यान करें अर्थात परमपिता परमात्मा के साथ अपने मन की तार जोड़ें तो हमारा मनोबल शक्तिशाली बनेगा और हम स्वस्थ रह सकेंगे | क्योकि ये बहुत बड़ी शक्ति है हमारे पास जिससे हम बड़े – बड़े असंभव कार्यों को भी संभव कर सकते हैं | परन्तु इसी के साथ समय पर अपना स्वास्थ्य का परिक्षण कराएँ यदि कोई बीमारी आती है तो समय रहते डॉ. की सलाह लें और उचित मेडिसिन लेकर अपने को स्वस्थ्य रखें |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी. आर. श्रीवास्तव  ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो दिन प्रतिदिन बढती जा रही है इसलिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| सभी में इसके प्रति  जागरूकता बढ़ सके और इस बीमारी से कम से कम लोग घ्रसित हो | इस बीमारी मे प्रत्येक मनुष्य शारीरिक परेशानी का तो सामना करता है ही उसी के साथ साथ आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना भी करता है परन्तु इलाज के साथ  इसका एक बहुत ही ज़रूरी पहलू भी है और वो यह है कि जो भी व्यक्ति इस बीमारी से ग्रिसित होता है वह एक दम निराश ना हो और ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक चिंतन करें क्योकि लोग तो आपसे नकारात्मक बातें करेंगे परन्तु ज़रूरत है अपने मनोबल को शक्तिशाली रखने की , निराशा को आशा में परिवर्तन करने की , अँधेरे में भी ज्योति की किरन जलाये तो आप अवश्य ही ठीक हो जायेंगे |

कार्यक्रम मे आगे बी.के.डॉ.अंजलि  ने सभी को बताया की आज हमारे जीवन में दुआएं बहुत बड़ा और एक अहम हिस्सा है  | अगर हम सभी किसी को कुछ नहीं दे सकते लेकिन हमारे संपर्क में आने वाले हर एक मनुष्य को दुआएं तो दे ही सकते हैं , सबके  प्रति एक अच्छी सोच तो रख ही सकते हैं की सभी लोग सुखी रहे, स्वस्थ रहे इसमें तो खर्चे आदि की भी कोई बात नहीं | क्योकि हम सभी ने कई बार सुना है जब दवाईयां भी काम नहीं करती तो दुआएं करती हैं परन्तु अगर हमे सभी की दुआएं  चाहिए तो उसके लिए हमे सबसे पहले दुआएं देना शुरू करना पड़ेगा क्योकि जो देंगे वो ही हमे वापिस मिलता है |

कार्यक्रम के अंत में सभी को एक वरदान कार्ड दिया गया जिसमें स्वस्थ्य रहनें के लिए सकारत्मक विचार लिखे हुए थे | साथ ही सभी को राजयोग ध्यान की अनुभूति भी कराई गई |  तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया|

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं सभी का आभार बी. के. प्रहलाद भाई के द्वारा किया गया |

Subscribe Newsletter