Auspicious beginning of spiritual empowerment for kindness and compassion

Agra ( Delhi ): An auspicious launch of a project this year, 2022, by Brahma Kumaris on the theme ‘Spiritual empowerment for kindness and compassion,’  under ‘Azadi Ke Amrit Mahotsav,’ was done by CISF Commander, CISF Inspector Arvind Singh, R.B Singh, Dr. Pooja Mohanty, Mr. Ajay Sharma (Businessman) at the Agra Art Gallery Museum, near Delhi.

In this series, a session on “Stress-Free Life through Meditation” was organized for CISF staff and doctors.

BK Sangeeta shared that on the basis of the education of Raja Yoga, we can make changes in our life, for that we have to change our ways of thinking.

All the CIA staff, doctors, etc., who came to the program visited the museum and everyone resolved that from now onwards they will keep their life stress-free and will practice Raja Yoga meditation regularly.

BK Madhu, BK Mala, BK Sangeeta, BK Geeta and BK Mahavir Singh were present.

News in Hindi:

आगरा आर्ट गैलरी म्यूज़ियम आज़दी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत दया और करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण का शुभ आरंभ सीआईएसफ कमांडर, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, आर. बी. सिंह. डॉक्टर पूजा मोहंती, श्री अजय शर्मा (बिजनेसमैन) के द्वारा हुआ।

बी.के. मधु दीदी( म्यूज़ियम संचालिका) ने बताया कि हमें इस दुनिया में रहते हर एक आत्मा के प्रति दया और करुणा रखना चाहिए क्योंकि हम सब एक परमात्मा की संतान है। ये भावना हम सभी में हो, तो तभी हम एक सूत्र में बन सकते हैं।  तभी हमारा देश वासुदेव कुटुंबकम कहलायेगा।

इसी श्रृंखला में सीआईएसएफ स्टाफ एवम डॉक्टर्स के लिए “स्ट्रेस फ्री लाइफ थ्रू मेडिटेशन” का सेशन रखा गया।

बी.के. संगीता बहन ने बताया कि तनाव के मुख्य कारण क्या है?  इस तनाव को कम करने की विधि क्या है? तनाव का असर शरीर, परिवार और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। राजयोग की शिक्षा के आधार पर हम अपने जीवन में परिवर्तन कर सकते हैं, उसके लिए हमें अपने सोच के तरीकों को परिवर्तन करना पड़ेगा, रीक्रिएशनल एक्टिविटीज तथा राजयोग का अभ्यास कराया।

प्रोग्राम में आए सभी सीआईए स्टाफ डॉक्टर्स आदि ने म्यूजियम का अवलोकन किया और सब ने यह संकल्प किया कि आज से हम अपने जीवन को stress-free रखेंगे। नित्य राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करेंगे

बी.के. मधु दीदी, बी.के. माला दीदी बी.के. संगीता बहन, बी.के. गीता बहन, बी.के. महावीर सिंह भाई आदि उपस्थित रहे।

 

Subscribe Newsletter