Attractive Tableau on Shri Krishna Janmashtami

Jaipur ( Rajasthan ): More than ten thousand people visited the beautiful tableaux of living deities set up at the BK centre in Vaishali Nagar, for the first time after the Corona period. For the last several years, gorgeous, picturesque and mind-blowing tableaux have been organized on every Janmashtami, but after the Corona period, the tableaux was organized for the first time. In the  tableau, different conscious scenes of different forms of Shri Krishna were shown.
The main attraction of the tableaux of this time was Vishnu incarnation of Shri Krishna lying on the rest of the bed. Along with this, Shri Krishna-Radha on Pushpak Viman, Raj Darbar(kingdom), Shri Krishna-Radha on the swing, the Virat form of Shri Krishna, the scene of Sudama’s friendship with Shri Krishna in the lower lawn, the scenes of Makhan(butter) thief were also discussed, and a short film with the message of God Shiva was also shown on the LED Wall.
Along with this, Raas Mandal (a form of group dance)was also organized in which small children especially from Ghungroo Group  won the hearts of the people present by presenting their Raas. Every year thousands of noble families take advantage of of these Chaitanya tableaux, this time also more than 10 thousand people visited the tableaux.
On this occasion, Deputy Regional Director Rajyogini BK Sushma, in the presence of Anti-Corruption Bureau DGBL Soni, IS Mohan Lal, Councilor Praveen Yadav and BJP spokesperson Smt. Rakhi Rathore,  unveiled the curtain for the tableau.
News in Hindi:

कोरोना काल के बाद पहली बार मनमोहक चैतन्य झांकियों का हुआ आयोजन

जयपुर वैशाली नगर : सेवाकेंद्र  वैशाली नगर में कोरोना काल के बाद पहली बार 19 अगस्त 22, शुक्रवार को सांय 7 बजे से मनमोहक चैतन्य झांकियों का आयोजन किया गया |  पिछले कई वर्षों से सेवाकेंद्र पर हर जन्माष्टमी पर सुरम्य एवं मन को लुभाने वाली झांकियों का आयोजन किया जाता रहा है परन्तु कोरोना काल के बाद झांकियों का आयोजन पहली बार किया गया | चैतन्य झांकियों में श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों का अलग अलग चैतन्य दृश्य दिखाए जाते है | इस बार की झांकी का मुख्य आकर्षण श्री कृष्ण जी का शेष शैय्या पर लेटा विष्णु अवतार रहा | साथ ही पुष्पक विमान पर श्री कृष्ण-राधा, राज दरबार, झूले पर श्री कृष्ण-राधा, श्री कृष्ण का विराट रूप, निचे लॉन में सुदामा की श्रीकृष्ण जी के साथ की मित्रता का दृश्य, माखन चोर के दृश्य भी चर्चा में रहे, एवं एलईडी वाल द्वारा बाबा का सन्देश देने वाली संक्षिप्त फिल्म भी दिखाई गयी | इसके साथ-साथ रास मंडल का भी आयोजन किया जिसमे विशेष रूप से घुंगरू ग्रुप एवं सेवाकेंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना रास प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया  | हर वर्ष हजारों की संख्या में महानुभाव सपरिवार इन चैतन्य झांकियों का दर्शन लाभ लेते है, इस बार भी 10 हजार से भी अधिक भाई जनसमूह ने झांकियों का दर्शन किया  |

इस अवसर पर उप क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी सुषमा दीदी जी का सानिध्य रहा एवं साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बी एल सोनी जी, आईएस मोहन लाल जी , पार्षद प्रवीण यादव एवं भाजपा प्रवक्ता श्रीमती राखी राठोर ने दीदी जी के साथ विधिवत रूप से सांय 7 बजे झांकी दर्शन के पट का अनावरण किया |

Subscribe Newsletter