Annual Service Meeting at Brahma Kumaris HQ Inaugurated

Abu Road ( Shantivan ): In the divine gathering of 2,000 main representatives of the Brahma Kumaris from different zones (states) and service areas in India and abroad, inauguration of a week-long Annual Service Meeting took place in the Conference Hall of the Brahma Kumaris Headquarters in Shantivan complex, to take stock of the previous year and draw up plans for this year.

On this auspicious occasion, the Blessings of Dadi Janki, Chief of the Brahma Kumaris, and good wishes and insights from Dadi Ratanmohini, Joint Chief of the Brahma Kumaris, inspired all to move forward tirelessly in Godly service with renunciation and tapasya.

BK Nirwair, Secretary General of the Brahma Kumaris, recalled the invaluable and exemplary divine service rendered by Dadi Gulzar and urged everyone to take moments of silence for her well being.

BK Brij Mohan, Additional Secretary General of the Brahma Kumaris, said that this annual meeting of the Divine family coming together acts as an energy booster where the real strength of togetherness and happiness of family reunion can be seen. After recharging their batteries here, the Brahma Kumaris family can again disperse all over the world to continue with their services.

BK Shashi from Pandav Bhawan, Mount Abu, read out the agenda for the seven-day program.  She shared that the main theme of the program will be to draw up plans for self-progress of the Divine BK Family by organizing ever-new yoga programs at different BK centres in India and abroad.

All the various BK service wings including the Media, IT, Medical, Security, Social Services, Rural Development, Education, Youth, Travel and Transport, etc. will give reports and presentations on their services and future plans. 2019-2020 will be celebrated as ‘God’s Power for the Establishment of Golden Aged Bharat‘ and plans will be made for it.

There will be deliberations on the need to make facilities available for the ever-increasing Brahma Kumaris family.  August 25th, 2019, the anniversary of Dadi Prakashmani, will be celebrated as “Universal Brotherhood Day”. The creative use of new technologies for divine services will also be explored.  All the retreat centres in divine service and different wings of the Rajayoga Education and Research Foundation will further explore and discuss their plans for the next year.

News in Hindi:

अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ, वर्षभर होने वाले कार्यक्रमों की बनेगी रूपरेखा
आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा वर्ष भर में देश विदेश में आयोजित होने वाले सामाजिक सरोकारों से सम्बन्धित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने, उसे जमीनी स्तर पर उतारने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अंतराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ हो गयी है। इस कार्यकारिणी की बैठक में स्वयं संस्था दादी जानकी अध्यक्षता कर रही है। इसमें करीब 18 सौ से ज्यादा सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस वर्ष भारत का कोना कोना आध्यात्मिकता के बीज से अछूता ना रहे। इसके लिए व्यापक रूप में ऐसी योजनाएं बनायी जाए। जो प्रत्येक व्यक्ति तक आध्यात्मिक सशक्तिकरण के साथ भौतिक तरक्की का रास्ता खुल सके। यह अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसके लिए सार्थक सिद्ध होगी। 
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अरिक्ति मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि युवा जागेगा तो देश जग जायेगा। इसके विश्व व्यापी अभियान चलाया जाये ताकि लोगों में और खासकर युवाओं में एक रूझान पैदा हो सके। इसके जरिए ही हम लोागें का एक सुन्दर समाज बनाने में मददगार हो सकते हैं। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि चाहे वह ग्रामीण इलाके में रहन वाला व्यक्ति हो या शहर में हर किसी को सामाजिक  सरोकारों के प्रति गम्भीरता होनी चाहिए। जिससे समाज का विकास हो सके। वर्ष भर इन्हीं कार्यक्रमों पर फोकस रहेगा ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा इम्प्लीमेंट किया जा सके।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा कि भारत तेजी से उभरता हुआ देश है। लेकिन इसमें यदि लोगों के जीवन में मानवीय मूल्यों का भी प्रचार प्रसार हो तो निश्चित तौर पर उससे एक अच्छा इंसान का निर्माण होगा। जो समाज के ज्वलंत मुद्दे है उनपर गम्भीरता से फोकस किया जाये तो इसका निराकरण किया जा सकता है। 
कार्यक्रम में सभी प्रभागों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर, मुख्यालय कोआर्डिनेटर, जोन सब जोन प्रभारी, मुख्य सेवाकेन्द्रों के प्रभारी हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, पंजाब जोन के निदेशक बीके अमीरचन्द, ज्ञानामृत के प्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश, सोशल एक्टिीविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, फ्यूचर ऑफ पावर के निदेशक केन्या के निजार जुमा, आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश वी ईश्वरैय्या, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश जस्टिस बीडी राठी, पूर्व आईएएस अधिकारी सीताराम मीना, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि निदेशक बदरी विशाल तिवारी, आस्ट्रेलिया के पर्यावरणविद गोलो पिल्स समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग हिस्सा ले रहे हैं। 
इन विषयों पर होगी व्यापक चर्चा: अंतराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 15 अप्रैल तक चलेगी जिसमें जैविक यौगिक खेती, नशामुक्ति, जल संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, अध्यात्म जागृति, कुरीति उन्मूलन, युवाओं में मूल्यों का समावेश, प्रशाकीय कार्यशाला, न्यायविदों के साथ राजनीतिज्ञों के लिए देशभर में राष्ट्रीय सम्मेलन, बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ, आपदा प्रबन्धन, अहिंसा तथा सामाजिक समरसता के लिए चर्चा की जायेगी तथा उसकी रूपरेखा बनायी जायेगी।

 

Subscribe Newsletter