Anniversary Celebration of Brahma Kumaris Centre, Khimlasa

Khimlasa, Bina ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Khimlasa, Bina, celebrated their Centre’s anniversary with great enthusiasm, with all the precautions of the corona virus pandemic in view. The function was commenced with hoisting of God Shiva’s flag and an enchanting dance performance by cute little children.

On this occasion BK Saroj, Bina Centre in Charge, asked everyone to send positive vibrations through Rajayoga Meditation to make the world free from the corona pandemic.

BK Kiran, Centre in Charge of Khurai, said, “Investing our body, mind and money in charity or Godly services, it should not be described in words but must be done secretly. It is because God observes our feelings. The fruits of Godly service rendered without craving for name, fame and dignity gets credited into our account hundred folds.

BK Janki, Khimlasa Centre in Charge, conducted Rajayoga meditation and said, “Today people are mostly in need of emotional support. Mothers and sisters at home while cooking may invoke God and wish that all the family members are healthy and happy. God’s hand of blessing is placed on the head of everyone. I am very fortunate. My life is very pleasant, because the state of mind while food is prepared, influences greatly on those who eat that food.

BK Shivani, Pathhari Centre in Charge, asked all the parents to cooperate with their children if they want to dedicate their life to serve for the welfare of mankind, for charity or to surrender to God. Such parents are very fortunate to have such children.

On this occasion BKs who came from Bina were honoured with a floral garland and an offering of a shawl.  This was followed by a cake cutting.

In the cultural program, young children Mahak Thhakur, Vibha, Savita, Yashika, Jahnavi and Shruti danced to spiritual songs. The fascinating dances won the hearts of the spectators.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज के खिमलासा सेवाकेंद्र का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

– नन्हीं बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोहा सभी का मन
– शिव झंडावंदन कर कराया जीवन को श्रेष्ठ मार्ग कर चलने का संकल्प
30 नवंबर, खिमलासा (बीना)।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खिमलासा सेवाकेंद्र का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते फिजिकल डिस्टेन्स सहित जरूरी सावधानी बरती गई।
कार्यक्रम में बीना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज दीदी ने कहा कि कोरोनकाल में सभी भाई बहन योग के माध्यम से सभी को साकाश दे ताकि जल्द ही इस आपदा से उबर सकें।
खुरई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके किरण दीदी ने कहा कि ईश्वरीय सेवा या परोपकार के कार्य में कभी भी अपना तन मन धन लगाते समय उसका लोगों को वर्णन नहीं करना चाहिए। दान पुण्य हमेशा गुप्त रूप से ही करना चाहिए। क्योंकि ईश्वर तो हमारा भाव देखते हैं। बिना नाम मान शान के की गई सेवा का फल सौ गुना हमारे खाते में जमा होता है।
खिमलासा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी दीदी ने सभी को राजयोग की गहन अनुभूति कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों को सबसे ज्यादा भावनात्मक सहारे की जरूरत है। घर में माताएं बहने भोजन बनाते समय परमात्मा का आह्वान करें और संकल्प करें कि मेरे परिवार के सभी सदस्य सुखी, तंदुरुस्त हैं। मेरे परिवार के सिर पर परमात्मा का वरदानी हाथ हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मेरा जीवन बहुत सुखमय है। क्योंकि भोजन बनाते समय जैसी हमारी स्थिति होती है उसका वैसा ही प्रभाव उसे ग्रहण करने वालों पर पड़ता है।
पठारी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शिवानी दीदी ने कहा कि सभी माता पिता आज संकल्प करें कि जब कभी हमारे बच्चे सेवा के कार्य में, लोंगो के कल्याण के कार्य में, या भगवान को अपना जीवन अर्पण करने का संकल्प करें तो उनका सहयोग करें। ऐसे माता पिता बहुत भाग्यशाली होते हैं जिनके बच्चे ऐसे परोपकारी कार्य में अपना जीवन अर्पण कर देते हैं। इस मौके पर बीना से आये हुए बीके भाई बहनो का सम्मान पुष्पमाला और शॉल ओढ़ाकर किया।
समापन पर शिव झंडावंदन कर सेवाकेंद्र की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया। इस मौके पर बीके गुड्डी दीदी, बीके मधु बहिन, बीके रिया बहिन सहित अन्य भाई बहिन उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन…
वार्षिकोत्सव के दौरान संस्थान से जुड़ी कुमारी बालिकाओं ने आध्यात्मिक गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कु. महक ठाकुर, कु. विभा, कु. सविता, कु. याशिका, कु. जान्हवी, कु. श्रुति ने ले लो ले लो शिव बाबा से वरदान ओ मीठी प्यारी आत्माओं…, रब मिलया, मुझ को रब मिलया…., मेरा बाबा आ गया प्यारा बाबा आ गया…., मेरे सद्गुरु प्यारे दा, दरबार बड़ा सोणा है…. गीतों पर डांस की जोरदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

Subscribe Newsletter