All Religions Meet Held By Brahma Kumaris Indore On Mahashivaratri

Indore( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Indore held an All Religions Meet on the occasion of Mahashivaratri.  Held at Gyanshikhar premises, the topic of the day was ‘Entry In The Golden Age Through Spiritual Empowerment‘. This initiative was taken under the Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project of Brahma Kumaris.

BK Hemlata,  Coordinator of Brahma Kumaris in Indore Zone,  said that ‘Ram Rajya’ or a just society inhabited by citizens with Divine qualities was the dream of Mahatma Gandhi as well. But today, we have an atmosphere of fear and insecurity all around. Making ourselves empowered with Rajyoga can lead to the Golden Age.

Bishop Chako, Head of Catholic Church of Indore, said that the world is grappling with many difficulties today. Transformation should start with the self. Hatred must be stopped by accepting each other.

Swami Mahaman Das, President of ISKON temple in Indore,  said that it is the message of the Supreme Father Shiva that all people should live in harmony with each other. For a Golden Age, both inner and outer cleanliness is needed.

Manjit Singh Bhatia, Head of Guru Singh Sabha Indore,  said that we must not become selfish and loose our humanity.  The feeling of brotherhood and harmony needs to be increased. We should encourage children and youth to follow good social and family values.

A candle lighting ceremony and flag hoisting ceremony were also held. BK Usha, Regional Coordinator of Medical Wing in Indore,  held a Rajyoga session.

BK Ambika from Saket service center made everyone pledge to save the environment and maintain peace in the world.  BK Akanksha presented a beautiful song in the praise of the Supreme Soul. BK Chhaya, Incharge of Brahma Kumaris in Rambag, coordinated this program.

Dr. Umasashi Sharma, Former Mayor,  Dr. Yogendra, Former Home Minister,  Om Prakash Nareda, Head of Sewa Surbhi, along with many doctors,  engineers and social workers of the area, participated in this program. A beautiful Tableau of the twelve Jyotirlingas has also been displayed in the Gyanshikhar premises for the people.

News in Hindi:

स्वर्णिम दुनिया में प्रवेश के लिए स्वयं को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग से सशक्त बनाये

स्वर्णिम दुनिया में प्रवेश के लिए वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को अपनाये

इंदौर  | वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा अपनाने से ही हमारा विश्व शांति सम्पन्न होगा | स्वर्णिम युग बनाने के लिए आपस में प्रेम, शांति , दयाभाव और भाई चारे की व्यवहारिक रूप से कर्मो में धारणा करनी है यही आध्यात्मिक सशक्तिकरण है | आज संसार में सभी को इसकी अवश्यकता है | सभी धर्मो का यहीं सन्देश है की आपस में एकता और शांति से रहे स्वार्थवश इंसानियत को न खोये |

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईस्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत तथा 86 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभा गृह ज्ञानशिखर में आयोजित सर्व धर्म समागम कार्यक्रम में आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वर्णिम युग में प्रवेश विषय पर बोलते हुए वक्ताओं ने उक्त विचार व्यक्त किये |

विषय प्रस्तुति करते हुये इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा की बापू गाँधी जी भी चाहते थे कि विश्व में रामराज्य हो जहाँ सभी दिव्यगुणों से संपन्न चरित्रवान नागरिक हों , सभी मिलजुल कर प्रेमभाव से रहें लेकिन आज चहुं ओर नैतिक चारित्रिक पतन के कारण भय और असुरक्षा का ही माहौल है ऐसी सृष्टि को पुनः नई स्वर्गिक सृष्टि बनाने के लिए स्वयं परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर अपना दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं , ऐसी स्वर्णिम दुनिया में प्रवेश के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग से हमें खुद को सशक्त बनाना है| परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का यादगार ही महाशिवरात्रि पर्व है|

इस अवसर पर इंदौर के शहर काजी डॉ. मोहम्मद इसरत अली ने कहा कि सबका मालिक एक है | हम वैसुधैव कुटुंबकम की भावना अपना कर नफरत की भावना को दूर भगाये | सोशल मिडिया द्वारा भी नफरत की बातें नहीं फैलाना चाहिए | क्योंकि सभी धर्मों की मूल भावना पवित्र है |

इंदौर के कैथोलिक चर्च प्रमुख विशप चाको ने कहा कि आज सारा संसार अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है | इसलिए बदलाव की शुरुआत स्वयं से करनी है घृणा की संस्कृति को मिटाने के लिए एक दूसरे को स्वीकार करें सभी एक परिवार के हैं भाई बहन हैं इस भावना से स्वर्णिम युग की ओर जीवन यात्रा बढ़ेगी |

इस्कॉन मंदिर इंदौर के प्रेजिडेंट स्वामी महामन दास जी ने कहा कि शिव पिता का यह सन्देश है की आपस में प्रेम ,एकता और शांति से सभी रहे | स्वर्णिम युग में प्रवेश के लिये बाह्य स्वछता के साथ आंतरिक स्वच्छता भी अपनानी है | राम राज्य लाने के लिए राम के आदर्श को जीवन में लाना है |

गुरुसिंघ सभा इंदौर के अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया ने कहा कि हमे स्वार्थ वश होकर इंसानियत को खोना नहीं है | पारिवारिक एवं सामाजिक वातावरण में एक दूसरे की मदद करना, आपसी सहयोगतथा प्रेम , दया की भावना को बढ़ाने की आवश्यकता है | बच्चों तथा युवा पीढ़ी को भी पारिवारिक एवं सामाजिक मूल्यों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करना है |

कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन एवं शिव ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया |इंदौर जोन के मेडिकल विंग की क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी उषा ने राजयोग की गहन अनुभूति कराई | साकेत सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अम्बिका बहन ने प्रकृति और पर्यावरण को बचाने तथा विश्व में शांति ,शक्ति के वाइब्रेशन फ़ैलाने की सपथ दिलवाई | ब्रह्माकुमारी आकांछा बहन ने शिव महिमा के सुन्दर भावपूर्ण गीत गया | कार्यक्रम का संचालन रामबाग प्रभारी ब्रह्माकुमारी छाया बहन ने किया |
इस अवसर पर पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा ,पूर्व राज्य मंत्री डॉ योगेंद्र , सेवा सुरभी केअध्यक्ष ओमप्रकाश नारेड़ा सहित बड़ी संख्या में शहर के डॉक्टर्स , इंजीनियर, समज सेवी तथा अन्य क्षेत्रों के गणमान्य लोग पधारकर दीप प्रज्ज्वलन किया |
महाशिवरात्रि के अवसर पर ज्ञान शिखर में 27 फरवरी से 3 मार्च तक द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन की भव्य झाँकी सजाई गई है जिसका दर्शन प्रतिदिन संध्या ५ बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा सकता है |

 

Subscribe Newsletter