Agriculture Minister of Bihar Launches Self-Reliant Farmer campaign

Patna ( Bihar ): The state level function of launching the self-reliant farmer campaign program was organized at Maharaj Garden Patna by the local main service center of Brahma Kumaris in Kankarbagh, Patna.
Chief guest Hon’ble Amarendra Pratap Singh, Minister of Agriculture Government of Bihar inaugurated the program by lighting the lamp.  Hon’ble Minister discussed in detail about organic farming in his speech.
He praised the Headquarters of Brahma Kumaris,Mount Abu and said that he had once visited Mount Abu and experienced the supreme power there. He  asked to conclude the Atmanirbhar Kisan Abhiyan function in the auditorium of Bameti and invite all the farmers from the government level.
Rajyogini BK Sarla , Chairperson of Agriculture and Rural Development Wing of Brahma Kumaris RERF, from Mehsana Gujarat described the services of this wing in detail. BK Sarla said in her statement that the life of farmers can be made happy only by integrating spirituality with agriculture. Farmers who are called as food provider , today they are committing suicide due to problems. When the relationship of farmer souls connected with the supreme farmer God, then their life will be happy.
Today, the hard work that the farmers are doing in agriculture is not being achieved. And due to this they are migrating towards the cities. We awakened the youth and they are returning back to this side considering the shaswat yogic farming as the best cultivator is called Krishi Rishi. The impact of the sacred thoughts of the farmers is visible on the fields. Since 2016 in the division, a project has been created, under which farmers have been encouraged to go from village to village.
She said that this campaign is making an important contribution in the overall development of India by spreading sustainable yogic farming, education, health and self-reliance in rural areas. Farmers, tribal people, rural women, youth are working for spiritual upliftment with empowerment. Along with cooperatives, it is providing special services like training programs, veterinary camps, health camps for the prosperity of the village. While discussing the purpose of this program, she asked to liberate the farmers from the ill effects of chemical farming.
The purpose of this program is to make them aware of self-reliance. To make farmers aware to adopt Shaswat(Sustainable) Yogic farming with organic farming, to develop cultured values in the villagers through ethical values and to build an addiction free life.
BK Badri Vishal, Assistant Director of Agriculture Department from Uttar Pradesh discussing the benefits of this program, said that by adopting spirituality, farmers become free from superstitions, social evils, thoughts etc. Such programs instill a sense of loyalty in them.
The program was organized by BK Sangeeta, Incharge of Kankarbagh, Patna Sub Zone. The program started by welcoming all the guests with her sweet words and a brief introduction of the organization.
Vote of thanks was given by BK Sister Sunita, the co-ordinator of AP Colony.
The stage program was conducted by BK Jyoti.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय मुख्य सेवाकेंद्र कंकड़बाग पटना के द्वारा 10 जुलाई 2022 को आत्मनिर्भर किसान अभियान कार्यक्रम की लॉन्चिंग राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन महाराज गार्डन पटना में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कृषि मंत्री बिहार सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय मंत्री जी अपने उद्बोधन में जैविक खेती के बारे में विस्तार से चर्चा किया।ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउन्ट आबू की प्रशंसा किया और बोले की मई माउन्ट आबू गये है वहाँ परमात्म मिलन का अनुभव भी मैंने किया हु ा आत्मनिर्भर किसान अभियान समारोह का समापन बामेती के ऑडिटोरियम में करने को कहा है। इस कार्यक्रम में सरकारी स्तर से सभी किसान को बुलाने के लिए बोले है.
इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए ब्रम्हाकुमारी के ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी बीके सरला दीदी (मेहसाना गुजरात) ने इस प्रभाग की सेवाओं का विस्तार से वर्णन किया। सरला दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अध्यात्म को कृषि के साथ समावेश करके ही किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। किसान जिसको दाता कहा जाता है आज वह समस्याओं के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। जब उस परम कृषक परमात्मा के साथ कृषक आत्माओं का संबंध जुड़ेगा तब उनका जीवन खुशहाल होगा। आज खेती में जितनी मेहनत किसान कर रहे हैं उतनी प्राप्ति नहीं हो रही है। और वह गांव छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं। प्रभार ने युवाओं को जागृत किया कि वह शाश्वत योगिक खेती को उत्तम मानकर वापस इस तरफ लौट रहे हैं खेती करने वाले को कृषि ऋषि कहा जाता है। किसानों के पवित्र विचारों का प्रभाव खेतों पर पड़ता है प्रभाग में 2016 से लेकर एक प्रोजेक्ट बनाया किसान सशक्तिकरण अभियान जिसके तहत गांव-गांव में जाकर किसानों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि यह प्रभाग ग्रामीण अंचलों में शाश्वत योगिक खेती शिक्षा स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता का प्रसार कर भारत के संपूर्ण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। किसान, आदिवासी, ग्रामीण महिला,  युवा सशक्तिकरण के साथ आध्यात्मिक उत्थान के लिए कार्यरत है। सहकारिता के साथ गांव की समृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य शिविर जैसी विशेष सेवाएं दे रहा है। इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव से किसानों को मुक्ति दिलाना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है- आत्मनिर्भरता के लिए उन्हें जागरूक करना। जैविक खेती के साथ शाश्वत योगिक खेती को अपनाने के लिए किसानों को जागरूक करना, ग्रामीणों में नैतिक मूल्यों द्वारा सुसंस्कृत संस्कार विकसित करना, व्यसन मुक्त जीवन बनाना।
वही ब्रह्माकुमार बद्री विशाल भाई जो कृषि विभाग सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश से इस कार्यक्रम के लिए आए हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम से होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से किसान आध्यात्मिकता को अपनाकर अंधश्रद्धा, सामाजिक कुरीतियों एवं विचारों आदि से मुक्त होते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से उनके अंदर कर्तव्य निष्ठा की भावना आती है।
इस कार्यक्रम को पटना सब जोन मुख्य  सेवाकेंद्र कंकड़बाग की संचालिका ब्रम्हाकुमारी संगीता बहन ने आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपने मीठी बोल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं  संस्था की संक्षिप्त परिचय भी  दिया।
धन्यवाद ज्ञापन बी के सुनीता बहन गया ए पी कॉलोनी की संचालिका  ने किया।
मंच संचालन बीके ज्योति बहन ने किया।

Subscribe Newsletter