73rd Republic Day Celebrations by Brahma Kumaris Rajgarh

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): On the occasion of the 73rd Republic Day of India, the Brahma Kumaris of Bhanwar Colony in Rajgarh held a program.  The theme of this program was ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’.  It was inaugurated by Amrita Yadav, ASI; Nand Kishore Soni, Principal of Kendriya Vidyalya, Princi Vijayvargiya, and BK Madhu, In-charge of Brahma Kumaris in Rajgarh.

BK Madhu congratulated everyone on this auspicious occasion and said that in addition to our Fundamental Rights given in the Constitution of India, we should follow our Fundamental Duties with full honesty and dedication. We must work for uplifting our Nation with unity, rising above caste and creed.

All the guests also expressed their good wishes. Kumar Aman and Ritesh presented a song for the audience.  Devraj, Kapil Gupta, Payal and Sakshi presented a dance performance on patriotic songs. BK Kavita coordinated this program.  BK Sumitra guided everyone in a pledge to maintain the peace and prosperity of our Nation.

News in Hindi:

” *अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन ही सच्चा राष्ट्रप्रेम है – बीके मधु* ”

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ द्वारा भंवर कॉलोनी राजगढ़ में 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव थीम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ए एस आई अमृता यादव, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य नंद किशोर सोनी , प्रिंसी विजयवर्गीय और राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु ने सरस्वती पूजन द्वारा किया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान में निहित अधिकारों के साथ साथ हमे कर्तव्यों का भी ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से पालन करना चाहिए।लिंग ,जाति व संप्रदाय के भेद से ऊपर उठ हमे राष्ट्र उत्थान की ओर एकजुट होकर आगे बढ़ना ही हमारा परम कर्तव्य है। इस अवसर पर सभी अथितियो ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की वेला में कुमार अमन और रितेश ने गीत द्वारा और देवराज,कपिल गुप्ता ,कुमारी पायल और साक्षी ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपने देशप्रेम को व्यक्त किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी कविता द्वारा किया गया ,वही ब्रह्माकुमारी सुमित्रा ने सभी को ध्वज के नीचे देश की समृद्धि,सुख,शांति हेतु प्रतिज्ञा दिलाई।

Subscribe Newsletter