4-Day Kavi Sammelan at Godlywood Studio

Abu Road ( Rajasthan ): Godlywood Studio organized ‘Kavi Sammelan’ (a Poet convention) entitled ‘Kavya Sarita’ in which renowned poets and poetesses from different parts of India participated. The participating poet laureates presented beautiful compositions and pieces of wisdom touching varied subjects and festivals having spiritual depth. All these programs will go live on the Peace of Mind channel from time to time. The channel will inform its viewers of the schedules of the program from time to time.

In this program, renowned Poet Prof. Dr. Rajeev Sharma from Indore, renowned poet and singer Harish Moyal from Mumbai, poets Kabita Kiran from Phalna, Rajasthan, poetess Asha Pandey, poetess BK Manorama from Prayagraj, poet Vithal Parik, Bhupendra Bharatpuri, Hari om Hari, Narendra Nirmal, Brijendra soni, renowned poet Dr. Rajeev Tyagi, Director Sri Venkateshwar Vishwa Vidyalaya, Gajrola, renowned poet Gopal Narshon from Gajrola U.P., and BK Satish from Madhuban participated in the sammelan monitored and coordinated by BK Vivek and BK Rajiv Sharma.

Rajyogini Dadi Ratanmohini, Chief Administrator of Brahma Kumaris; Rajayogi Brijmohan, Additional Secretary General of Brahma Kumaris; and Rajyogini Santosh, Joint Chief Administrator of  Brahma Kumaris, joined the program to share their good wishes.

Godlywood Studio wishes its viewers good wishes on the successful completion of Kavya Sarita and appeals all to watch and share its programs among their Kinsmen, loved ones, and relatives.

News in Hindi:

कोरोना काल के पश्चात् पुनः कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया हैं I  गॉडलीवुड स्टूडियो का सुप्रसिद्ध कार्यक्रम “काव्य सरिता” जो कि कवि सम्मेलन का ही नाम हैं, तारीख  1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किया गया I जिसमें भारत के विभिन्न भागों से सुप्रसिद्ध कवि व् कवयित्री  पधारे थे I उन्होंने विविध विषयों और त्योहारों पर अपने विद्वतापूर्ण और आध्यात्मिक गहराइयों को साथ लेकर अपनी सुन्दर रचना प्रस्तुत की I ये सारे कार्यक्रम समय प्रति समय पीस ऑफ़ माइंड टीवी चैनल पर प्रसारित किये जायेंगे I  जिसकी सूचना हम आपको समय प्रति समय देते रहेंगे I

इस कार्यकृम में सुप्रसिद्ध कवि प्रोफ़ेसर डॉ. राजीव शर्मा इंदोर से, सुप्रसिद्ध गायक व कवि हरीश मोयल मुंबई से, सुप्रसिद्ध कवयित्री  बहन कविता किरन, फालना राजस्थान से , सुप्रसिद्ध कवयित्री  बहन आशा पाण्डेय, ब्रह्माकुमारी कवयित्री  बहन मनोरमा दीदी प्रयागराज से , सुप्रसिद्ध कवि विट्ठल पारीक, भूपेन्द्र भरतपुरी ,हरिओम हरी, नरेन्द्र निर्मल , ब्रिजेन्द्र सोनी  आदि  भरतपुर राजस्थान से , सुप्रसिद्ध कवि डॉ. राजीव त्यागी, उपकुलपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय – गजरोला – उत्तरप्रदेश से साथ ही सुप्रसिद्ध कवि श्रीगोपाल नारसन –  गजरोला – उत्तरप्रदेश  से और मधुवन से लाडले कलाकार सतीश भाई ने भाग लिया साथ ही मंच का सञ्चालन विवेक भाई व् राजीव शर्मा जी ने किया I इस कार्यकृम में आदरणीय राजयोगिनी दादी रत्नमोहिनी जी, मुख्य प्रशासिका – ब्रह्माकुमारीज़ , आदरणीय राजयोगी भ्राता बृजमोहन जी , अतिरिक्त महासचिव – ब्रह्माकुमारीज़ और आदरणीय राजयोगिनी  संतोष दीदी जी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका   – ब्रह्माकुमारीज़ हाज़िर हो कार्यकृम में अपनी शुभकामनाएँ  दीI

काव्य सरिता की सम्पन्नता पर गॉडलीवुड स्टूडियो अपनी बेहद की ख़ुशी अपने प्यारे सभी दर्शकों से जाहिर करता हैं I उपयुक्त प्रोग्राम हमारे चेंनलों पर देखे और अपने स्वजन, प्रियजन व परिजनों से साझा करे I

 

 

Subscribe Newsletter