124th Eye Medical Camp organized by Brahma Kumaris Bhinmal

Bhinmal ( Rajasthan ): A free eye medical camp was organized by the Soni family on the occasion of the first death anniversary of the Late Smt Pawani Devi. This is 124th Eye Medical Camp organized by Brahma Kumaris Bhinmal.

Some 358 patients were examined and 42 cataract patients were selected and sent to Jalore Hospital.

On the inauguration of this camp, donor Parasmal  Soni, Daspa Sarpanch Virendra Singh Rathod, Deputy Sarpanch Dinesh Purohit, former Dainik Bhaskar correspondent, politician Shravan Singh Rathod, Kora village sarpanch Khemraj Desai, and BK Geeta were present on the stage.

BK Geeta inspired everyone to take the opportunity to serve humanity and attain virtue. All the dignitaries praised the program, participated in lighting the inaugural lamp, and thanked the donor family. Shravan Singh Rathod thanked those who used their money in a good deed by serving his mother and father.

In this camp, the team of the Global Fateh Eye Hospital of Jalore — Prakash G Soni, Mahendra Soni, and family — served everyone.

News in Hindi:

दासपा में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती पवनी देवी पारसमल जी सोनी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में सोनी परिवार की तरफ से आयोजित हुआ। ब्रह्माकमारी राजयोग केंद्र भीनमाल के द्वारा यह 124 वां नेत्र चिकित्सा शिविर था।

जिसमें 358 मरीजों की आंखों की जांच हुई एवं 42 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर जालौर हॉस्पिटल में भेजा गया।

इस कैंप के उद्घाटन अवसर पर दानदाता पारसमल जी सोनी, दासपा सरपंच विरेंद्र सिंह राठौड़ ,उपसरपंच दिनेश जी पुरोहित, दैनिक भास्कर के पूर्व संवाददाता एवं राजनेता श्रवण सिंह राठौड़, कोरा ग्राम के सरपंच खेमराज देसाई, ब्रह्माकमारी गीता बहन मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे बीके गीता बहन ने सभी को मानव सेवा का अवसर लेकर पुण्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी ।आंखों की जांच के विषय में भी मार्गदर्शन दिया दानदाता परिवार का सम्मान भी किया। दीप प्रज्वलन में समस्त महानुभावों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की प्रशंसा की। दानदाता परिवार का धन्यवाद किया भ्राता श्रवण सिंह राठौड़ ने मात पिता की सेवा कर सत्कर्म में धन इस्तेमाल करने वालों का धन्यवाद किया।

इस कैंप में जालौर स्थित ग्लोबल फतेह आई हॉस्पिटल की टीम ने सेवाएं दी साथ ही प्रकाश जी सोनी महेंद्र जी सोनी एवं परिवार ने भी सभी की सेवाएं की जालौर अस्पताल के आई केयर मैनेजर ललित ने गर्मी के समय में आंखों की हिफाजत करना ऑपरेशन के बाद सावधानी रखना यह सब समझाया।

Subscribe Newsletter