108 Farmer Seminars in a Single Day by Brahma Kumaris Bhopal

Bhopal ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Rajyoga Bhawan in Bhopal held the inauguration ceremony of the ‘Self-Reliant Farmer’ Campaign.  This is under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ Project of Brahma Kumaris.

Chief Guest Avinash Lavania, IAS and Collector, Bhopal, in his address, very much praised the selfless services of Brahma Kumaris and said that holding 108 Farmer seminars is unique by any organization.  If they continue to work at this speed, Golden Age will be a reality very soon.

BK Sarla from Mehsana, National Coordinator of the Agriculture and Rural Development Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation (RERF), in her address said that there is a need to adopt Organic Yogic Farming, and that it has many merits.  Only the Self-Reliant Farmer will lay the foundation of the Golden Age.

The program was inaugurated by Avinash Lavania, Collector, Bhopal; BK Sarla, National Coordinator of the Rural Development Wing; BK Avdhesh, Zonal In-charge of Brahma Kumaris in Bhopal; BK Sumanth, Headquarters Coordinator, Rural Development Wing; BK Rekha, Zonal Coordinator, Rural Development Wing; and BK Shailja, Zonal Coordinator of the Social Service Wing.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक दिन में 108 आत्मनिर्भर किसान कार्यक्रम का हुआ आगाज़

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन भोपाल में 13 मई 2022 को आज़ादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आत्मनिर्भर किसान सम्मलेन का उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के जिलाधीश भ्राता अविनाश लवानिया जी पधारे। उन्होंने अपने वक्तव्य में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की संस्थान द्वारा एक दिन 108 किसान सम्मेलनों का आयोजन निश्चित तौर से एक अद्भुत आयोजन है और अगर इसी गति से संस्थान सेवा कार्य करती रही तो जल्द ही हम धरा पर स्वर्णिम संसार का दिग्दर्शन करेंगे।
मेहसाना से पधारी ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदी ने अपने उद्बोधन में सभी को शास्वत यौगिक खेती के लिए प्रेरित करते हुए कहा की आत्मनिर्भर बनना है तो यौगिक खेती को अपनायें। साथ ही उन्होंने कहा की आत्मनिर्भर किसान ही स्वर्णिम युग की नीव रखेगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधीश अविनाश लवानिया, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदी, राष्ट्रीय अध्यक्षा ग्राम विकास प्रभाग, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी, क्षेत्रीय निदेशिका, भोपाल जोन, राजयोगी ब्रह्माकुमार सुमंत भाई, मुख्यालय सयोंजक, ग्राम विकास प्रभाग, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा, क्षेत्रिय सयोंजिका, ग्राम विकास प्रभाग, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शैलजा दीदी, क्षेत्रिय सयोंजिका समाज सेवा प्रभाग के कर कमलों से संपन्न हुआ।

Subscribe Newsletter