104th Birthday Celebrations of Chief of Brahma Kumaris, Dadi Janki

Abu Road ( Rajasthan ): The 104th Birth Anniversary of Rajyogini Dr. BK Dadi Janki, the Chief of the Brahma Kumaris, was celebrated with great rejoicing at the Brahma Kumaris World Headquarters, Diamond Hall, Shantivan, on New Year’s day.  Some 20,000 Brahma Kumars and Kumaris from India and overseas attended the celebration and wished her longevity. Rajyogini Dadi Ratanmohini, Joint Chief of the Brahma Kumaris; Dadi Ishu, Joint Chief of the Brahma Kumaris; BK Nirwair, Secretary General of the Brahma Kumaris; BK Munni, General Manager of the Brahma Kumaris; BK Karuna, Multimedia Chief; BK Amirchand, and seniors brothers and sisters congratulated her and joined the candle-lighting and cake-cutting ceremony.

BK Munni wished Dadi Janki that she remains healthy for 150 years, and keep serving the whole of humanity. She conveyed her good wishes to BK Hansa, caretaker of Dadi Janki, who works tirelessly.

Dadi Ratanmohini gave hearty congratulations on the occasion, and shared the specialities of Dadi Janki, including how she is always punctual in this age, shares the jewels of knowledge in a beautiful manner, and gives selfless love and sustenance to all with trusteeship.

BK Nirwair appreciated the efforts of Dadi Janki in establishing a better world, and gave good wishes that she lives a long life.

A true inspiration and reflection of the Almighty Dadi Janki shared her words of blessings, asking everyone to stay light, which makes everything right.  Always stay happy, forgetting the past, and move forward with Honesty, Cleanliness and Simplicity.  Do not get stuck in the name and form of one another, and create a wonderful atmosphere of peace, love and happiness.

The event ended with spectacular cultural programs, and everyone dancing with great happiness and joy.

News in Hindi:
आबू रोड:  विशाल डायमंड हॉल और उसमें बीस हजार लोगों की भारी सभा। ब्रह्माकुमारीज संस्था की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के 104वें जन्मदिन के अवसर पर भारत सहित दुनिया के कई देशों दादी जानकी का जन्मदिन मनाने आये थे। हजारों लोगों ने ओम शांति की गूँज की और प्रार्थना की कि दादी जीओ हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार।
इस समारोह के अवसर पर दादी जानकी ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि 104 वर्ष का सफर पूरा कर इस मुकाम पर पहुंची हूॅं। मुझे आप सबकी दुआओं ने और परमात्मा शिव के बाबा के आशीर्वाद तथा शक्ति से आज भी स्वस्थ हूॅं। मैने पिछले वर्ष इतनी यात्रायें की है लेकिन मुझे कभी महसूस नहीं होता। मैं चाहती हूँ कि इस दुनिया से आसुरी प्रवृत्ति वाले लोगों का सफाया हो जाये। जिससे हमारे देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत में पुन: राम राज्य आये।
जब मैं 21 वर्ष की थी तब बाबा के घर में आयी थी। आज कितने लाखों लोग खुद को बदल समाज को बदलने का प्रयास कर रहा है। मेरा संकल्प है कि इस समाज से आसुरी प्रवृत्ति के लोगों का सफाया हो जाये। पूरे देश व समाज में इसके लिए मुहिम चलाया जायेगा।
कार्यक्रम में संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि दादी का जीवन एक लोगों के लिए मिसाल है। खासकर महिला शक्ति के लिए। दादी राजयोग ध्यान और आध्यात्मिकता की शक्ति से इन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि मनुष्य प्रकृति पर विजय प्राप्त कर सकता है।
ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि दादी के लिए शतायु का आशीर्वाद छोटा हो गया है। अब दादी के लिए यह प्रार्थना है कि वे स्वस्थ होकर लम्बी उम्र जीएं और बेहतर समाज की स्थापना के लिए प्रेरणा देती रहें।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था की कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा ने कहा कि दादी की उम्र का लम्बी होना इस बात को दर्शाता है कि व्यक्ति यदि सकारात्मक और आध्यात्मिक हो तो वह एक महान व्यक्तित्व का धनी हो जाता है। ब्रह्मा बाबा ने जो शक्ति भरी वह अतुलनीय है। कार्यक्रम में समाज सेवा प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके अमीरचन्द, ईशू दादी, बीके संतोष बहन, बीके भरत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter